Published On: Sun, Sep 8th, 2024

Shimla Sanjauli Mosque Dispute Know How The Controversy Escalated Know The Full Details – Amar Ujala Hindi News Live


Shimla Sanjauli Mosque Dispute Know how the controversy escalated know the full details

जिला कोर्ट चक्कर में संजौली मस्जिद मामले की सुनवाई के चलते तैनाथ पुलिस कर्मी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण से जुड़ा मामला राजधानी शिमला से लेकर पूरे देश में शनिवार को चर्चा का केंद्र बना रहा। मस्जिद के अवैध निर्माण पर क्या फैसला आएगा, इसे जानने के लिए नगर निगम आयुक्त के चक्कर कोर्ट के बाहर शनिवार सुबह ही लोग और मीडिया का पहुंचना शुरू हो गया। सुबह 10:10 बजे से आयुक्त कोर्ट में अवैध निर्माण से जुड़े मामलों पर सुनवाई शुरू हुई।

Trending Videos

एक-एक कर 12 मामलों पर सुनवाई हुई और इनमें से ज्यादातर पर अगली तारीख तक सुनवाई टली। इसके बाद 13वें नंबर पर संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण से जुड़े मामले पर बहस शुरू हुई। वक्फ बोर्ड ने मालिकाना हक से जुड़े राजस्व रिकॉर्ड कोर्ट में पेश किए। इस दौरान नगर निगम की ओर से वास्तुकार महबूब शेख और उनके अधिवक्ता ने इस मामले की पैरवी की।

अवैध निर्माण कब हुआ, कौन इसके लिए जिम्मेदार रहा, इससे जुड़े सवालों पर बहसबाजी हुई। करीब 25 मिनट तक चली सुनवाई के बाद अगली तारीख तय की गई। कोर्ट से बाहर आते ही दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं से लोगों ने मामले की जानकारी ली। अब इस मामले में स्थानीय लोगों के पार्टी बनाने के आवेदन पर भी हर किसी की नजर है। शहर के लोगों का कहना है कि इसमें स्थानीय लोगों का पक्ष सुना जाना चाहिए। लोगों ने मस्जिद के निर्माण के लिए फंडिंग को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

संजौली बाजार में पुलिस तैनात, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

संजौली में मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम आयुक्त कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान संजौली बाजार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस के जवान संजौली चौक से लेकर ढली टनल तक बड़ी संख्या में तैनात रहे। वहीं मस्जिद की ओर जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। इसके अलावा किसी भी प्रकार के उपद्रव से निपटने के लिए क्यूआरटी की टीमें तैनात की गईं थीं। इससे पूर्व शुक्रवार को नमाज के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात किए थे। पहचान पत्र की जांच के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके अलावा मस्जिद में दिन और रात सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>