Published On: Thu, Sep 12th, 2024

Shimla Sanjauli Masjid Protest People Said Why Are You Beating Us Are We Terrorists – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में कथित अवैध मस्जिद निर्माण मामले में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। इसी बीच धक्कामुक्की से एक महिला बाजार में गिर गई। इसके बाद महिला ने हंगामा किया। कहा कि हम स्थानीय लोग हैं, कोई आतंकी नहीं है।


Shimla Sanjauli Masjid Protest People said why are you beating us are we terrorists

संजौली में प्रदर्शनकारियों को रोकती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


संजौली में मस्जिद क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के दौरान जैसे ही भगदड़ मची कि कई स्थानीय लोग भी चपेट में आ गए। पुलिस की धक्कामुक्की से एक महिला बाजार में गिर गई। इसके बाद महिला ने हंगामा किया। कहा कि हम स्थानीय लोग हैं, कोई आतंकी नहीं है। पुलिस इस तरह से क्यों बर्ताव कर रही है। कई कारोबारियों ने भी सवाल उठाए। पुलिस जबरन दुकानों से लोगों को बाहर खदेड़ रही है। कई दुकानें जबरन बंद करवाई गई हैं। लाठीचार्ज होता देख लोग संजौली बाजार की गलियों में घुस गए। दुकानदारों ने तुरंत ही शटर बंद कर दिए।

Trending Videos

पुलिस जवानों के लिए लगाई ट्रैवलर

संजौली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस जवानों को एक स्थान से दूसरी जगह ले जाने के लिए एचआरटीसी के टैंपो ट्रेवलर भी तैनात किए गए थे। बाजार में पुलिस की गाड़ियां भी जगह जगह खड़ी रही। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भी लोगों पर ज्यादा बल प्रयोग नहीं किया। लेकिन जैसे ही प्रदर्शनकारी बेरिकेड हटाने लगे कि पुलिस ने भी इन्हें पीछे धकेलना शुरू कर दिया।

खाली हो गई दमकल की गाड़ी, फिर भरा

संजौली में प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया। इसके लिए दमकल के दो बड़े वाहन मौके पर पहुंचे थे। लेकिन भीड़ इतनी उग्र थी कि पानी का कोई असर नहीं हुआ। दोनों गाड़ियों का पानी खत्म हुआ तो संजौली टैंक से इसे भरने के लिए लाइन जोड़नी पड़ी। बाद में फिर से इन गाड़ियों में पानी भरा गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>