Published On: Wed, Sep 11th, 2024

Shimla Sanjauli Masjid Protest If The Crowd Had Been More The Situation Could Have Worsened – Amar Ujala Hindi News Live


Shimla Sanjauli Masjid Protest If the crowd had been more the situation could have worsened

ढली टनल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


संजौली मस्जिद में हुए कथित अवैध निर्माण के खिलाफ बुधवार को हजारों लोगों की भीड़ बाजार में पहुंची और घंटों उग्र प्रदर्शन करती रही। इस दौरान पुलिस के एक हजार से अधिक जवान कानून व्यवस्था को बनाए रखने में डटे रहे। खास बात यह रही कि पुलिस ने शहर से बाहर कई जगहों पर बैरिकेडिंग करके प्रदर्शनकारियों को रोक लिया था। ऐसा नहीं होता तो संजौली में और अधिक संख्या में लोग पहुंच जाते जिससे निपटना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता। पुलिस ने छाराबड़ा, मशोबरा, चलौंठी, टुटू और शोघी की ओर से प्रदर्शन के लिए आने वाले लोगों को वहीं रोक दिया था।

Trending Videos

भीड़ को बांटकर पाया काबू

संजौली बाजार में जब पुलिस मस्जिद से महज कुछ ही दूरी पर पहुंची तो यहां पर बैरिकेड तोड़ने की कोशिश हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जोरदार लाठीचार्ज कर उनके मंसूबों को तोड़ दिया। इसके बाद खास रणनीति के पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को बांट दिया और लोगों के बीच में सुरक्षा घेरा बनाना शुरू किया। इससे लोग बंट गए और भीड़ आगे बढ़ने में कामयाब नहीं हो पाई। इसमें पुलिस महानिदेशक, एसपी शिमला, उपायुक्त शिमला समेत प्रशासन के अधिकारियों ने बखूबी काम किया।

टुटू में भी प्रदर्शन, जतोग मस्जिद की जांच की मांग

शहर के उपनगर टुटू में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। चौक पर खड़े होकर स्थानीय लोगों ने जतोग क्षेत्र में बनी मस्जिद की जांच की मांग की। साथ ही बाहरी राज्यों से शिमला आ रहे समुदाय विशेष के लोगों पर निगरानी रखने, इनकी वेरिफिकेशन करने की मांग की। लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता संजौली में हो रहे हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन को समर्थन दे रही है। शहर में जो भी अवैध मस्जिदें बनी हैं, उनकी जांच होनी चाहिए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>