Published On: Wed, Sep 11th, 2024

Shimla Sanjauli Masjid Case Protest Live Updates Today, Section 163 Imposed In The Area – Amar Ujala Hindi News Live


11:09 AM, 11-Sep-2024

ढली सब्जी मंडी के पास नारेबाजी

ढली सब्जी मंडी के पास नारेबाजी शुरू हो गई है। यहां 200 से ज्यादा लोग जमा हो गए हैं। यह सभी संजौली मस्जिद क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं। मौके पर पुलिस तैनात है। इनकी मूवमेंट को देखते हुए ढली की दोनों टनल भी आवाजाही के लिए बंद कर दी गई हैं।

10:55 AM, 11-Sep-2024

ढली टनल बंद।
– फोटो : अमर उजाला

सिविल सोसाइटी के लोग भी पहुंचे संजाैली चाैक, नारेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा

सिविल सोसाइटी के लोग संजौली चौक पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू की। सिविल सोसाइटी के सदस्य हरिदत्त ने कहा सरकारों के सामने मस्जिद में अवैध निर्माण कैसे होता रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारी संख्या में अवैध रूप से प्रवासी पहुंच रहे हैं। हिमाचल डेमोग्राफी बदलने की कोशिश है। सोलन और बिलासपुर से भी लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं। हालांकि, पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया है। ढली टनल को पैदल व वाहनों दोनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।  

10:50 AM, 11-Sep-2024

संजाैली में दुकानें बंद।
– फोटो : अमर उजाला

ढली सब्जी मंडी के पास लोगों की भीड़, संजाैली में दुकानें बंद

ढली सब्जी मंडी के पास लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गई है। यहां नारेबाजी हो रही है। लोग संजौली में मस्जिद क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, संजौली बाजार में कई कारोबारियों में दुकानें बंद कर दी हैं।  सभी सब्जी मंडी की ओर रवाना होना शुरू हो गए हैं। संजौली चौक में पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच नवबहार मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई हैं। 

10:44 AM, 11-Sep-2024

कमल गौतम समेत उनके समर्थकों को माैके से खदेड़ा
– फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने कमल गौतम समेत उनके समर्थकों को माैके से खदेड़ा

नारेबाजी के बीच माहाैल तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने कमल गौतम समेत उनके समर्थकों को माैके से खदेड़ दिया। संजौली चौक में भारी पुलिस बल तैनात है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कमल गौतम ने कहा सरकार हिंदुओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। संजौली बाजार में दुकानों को भी बंद करवाया गया है। 

10:36 AM, 11-Sep-2024

हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री पहुंचे संजाैली चाैक, पुलिस ने हिरासत में लिया
– फोटो : अमर उजाला

हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री पहुंचे संजाैली चाैक, पुलिस ने रोका

हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री कमल गौतम अपने समर्थकों के साथ  संजौली चौक पहुंचे है। माैके पर तैनात पुलिस ने उन्हें रोक दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए उनका समर्थन करने के लिए  संजौली बाजार पहुंचा हूं।  पुलिस ने कमल गौतम को हिरासत में लिया। इस पर लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। 

10:23 AM, 11-Sep-2024

पैदल गंतव्य की ओर से निकले लोग।
– फोटो : अमर उजाला

 लोग पैदल चलने को मजबूर

संजौली बाजार में बसों की आवाजाही बंद होने से  लोग पैदल चलने को मजबू हैं। ढली टनल से आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार और छोटा शिमला की तरफ सैकड़ों लोग आवाजाही कर रहे हैं।  लोगों की असुविधा को देखते हुए बैरिकेड को थोड़ी देर के लिए हटाया गया, जिससे फंसे हुए वाहन बाहर निकल सके।

10:11 AM, 11-Sep-2024

शिमला एक शांत और पर्यटन केंद्रित स्टेशन, गलत संदेश नहीं जाना चाहिए: जनारथा

कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि शिमला एक शांत और पर्यटन केंद्रित स्टेशन है। बच्चे स्कूल और कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। इससे गलत संदेश नहीं जाना चाहिए। यह जरूरी है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द सरकार के हस्तक्षेप से सुलझाया जाए। जहां तक मस्जिद का सवाल है, कार्रवाई की जा रही है। कोर्ट का फैसला सभी को स्वीकार्य होना चाहिए। कोर्ट अपना काम कर रहा है और हम उसे किसी भी तरह से मजबूर नहीं कर सकते। मैं किसी खास समुदाय की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन यहां बहुत सारे अनधिकृत विक्रेता हैं और उनकी जांच होनी चाहिए। एक नीति बनाई जानी चाहिए।

10:06 AM, 11-Sep-2024

हिमाचल एक शांतिपूर्ण राज्य: जयराम

संजौली मस्जिद के निर्माण मामले पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक शांतिपूर्ण राज्य है और यहां कभी भी किसी समुदाय को लेकर तनाव नहीं रहा है, लेकिन स्थिति उसी दिशा में बढ़ रही है। हाल ही में हुई घटना के कारण स्थिति और खराब हो गई है। हमने एक नीति बनाई है कि सभी रेहड़ी-फड़ी वालों का स्वागत है, लेकिन उन्हें पहचान पंजीकरण और सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। कांग्रेस ने पिछले 20 महीनों से यह गतिविधि बंद कर दी है। सड़कों पर ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जिनके बारे में कोई नहीं जानता कि वे कौन हैं और कहां से आए हैं।  कानून-व्यवस्था बनाए रखना मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है। उनके मंत्री ने विधानसभा में (मस्जिद) मुद्दा उठाया।  उन्होंने कहा कि यहां बहुत सारे रोहिंग्या और बांग्लादेशी आए हैं। इस पर उन्हें डांटा गया, लेकिन अगर उन्होंने अपने क्षेत्र से कोई मुद्दा उठाया है जिसमें सच्चाई है, तो हम इस पर आंखें मूंद नहीं सकते। 

10:03 AM, 11-Sep-2024

 पुलिस के दंगा नियंत्रक वाहन भी मौके पर पहुंचे

संजौली चौक पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  एचआरटीसी टैक्सी समेत कई गाड़ियां बाजार में फंसी हुई हैं।  लोगों की असुविधा को देखते हुए बैरिकेडिंग को थोड़ी देर के लिए हटाया गया है जिससे फंसे हुए वाहन बाहर निकल सके। पुलिस के दंगा नियंत्रक वाहन भी मौके पर पहुंचे हैं। संजौली बाजार में बसों की आवाजाही बंद होने से लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। ढली टनल से आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार और छोटा शिमला की तरफ सैकड़ों लोग आवाजाही कर रहे हैं। 

09:52 AM, 11-Sep-2024

मामले को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं: सीएम सुक्खू

इस मामले को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है। प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना राज्य सरकार का दायित्व है। शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करना सबका अधिकार है। यह शांतिपूर्वक होना चाहिए। यहां सौहार्द्र का माहौल है। हिमाचल की संस्कृति है कि हम सभी समुदायों का सम्मान करते हैं। – सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री

शांति बनाए रखने की अपील

उपायुक्त शिमला ने बताया कि सभी संगठनों के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया था। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इसके बावजूद प्रदर्शन को देखते हुए धारा 163 लगाने का फैसला लिया। – अनुपम कश्यप, उपायुक्त, शिमला

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>