{“_id”:”67262b12c572dbff2f0b80ff”,”slug”:”shimla-ropeway-tenders-invited-for-13-79-km-ropeway-project-will-be-completed-in-four-years-2024-11-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shimla Ropeway: देश के सबसे लंबे शिमला रोपवे के टेंडर किए आमंत्रित, चार साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
13.79 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण कार्य मार्च 2025 में शुरू होगा और चार साल यानी 2029 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
शिमला में बनेगा रोपवे। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश के सबसे लंबे शिमला रोपवे के निर्माण के लिए रोपवे कॉरपोरेशन ने टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। 13.79 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण कार्य मार्च 2025 में शुरू होगा और चार साल यानी 2029 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कॉरपोरेशन के मुताबिक जैसे-जैसे रोपवे का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा। इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। रोपवे के निर्माण पर 1734 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। प्रोजेक्ट के लिए 80 फीसदी राशि एनडीबी बतौर ऋण देगा। 20 फीसदी की राशि प्रदेश सरकार खर्च करेगी। रोपवे का किराया बस जितना ही होगाा।