Shimla Police Issued A Challan Of Rs 19000 For The Vehicle Of Tourists Coming From Dehradun – Amar Ujala Hindi News Live
शिमला के संजौली में ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने लगाया नाका।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजधानी शिमला में यातायात नियमों की अवहेलना करना सैलानियों को महंगा पड़ा। उत्तराखंड के देहरादून से आए सैलानियों ने वाहन (थार) में अतिरिक्त मोडिफिकेशन की थी। वाहन के फ्रंट साइड में फ्लैग राड लगी थी और पिछली तरफ ब्लैक फिल्म। बोनट के अंदर हूटर मिला। इसके अलावा वाहन में अगले हिस्से में अतिरिक्त एलईडी लगाई गई थी। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने एमवी एक्ट की गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए वाहन का 19 हजार रुपये का चालान काटा।
शहर में चल रहे विशेषकर निजी वाहनों में नियमों के उल्लंघन को लेकर ट्रैफिक मजिस्ट्रेट शिमला की टीम ने यह कार्रवाई की है। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट सोमदेव शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने गुरुवार को संजौली-नवबहार सड़क में नाका लगाया था। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक की गई कार्रवाई के दौरान करीब 305 वाहनों का निरीक्षण किया गया। यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 26 वाहनों के चालान कर 38,500 रुपये जुर्माना लगाया।
निरीक्षण के दौरान शहर के एक होटल कारोबारी के निजी वाहन को व्यवसायिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करते पकड़ा गया। वाहन को अतिरिक्त मोडिफाई कर अंदर मिठाइयां भरी थीं। पुलिस ने कार्रवाई कर 5 हजार का चालान काटा। इसके अलावा एलईडी के 17, फ्लैग रॉड के 2, ब्लैक फिल्म और बिना सीट बेल्ट के 6 चालान किए गए। इस दौरान बसों दस्तावेज की भी जांच की गईं।