Shimla Order Issued To Cut Off Electricity And Water Supply Of Isbt Tutikandi – Himachal Pradesh News


आईएसबीटी टुटीकंडी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आईएसबीटी टुटीकंडी का बिजली-पानी काटने के आदेश जारी हो गए हैं। नगर निगम के अनुसार आईएसबीटी से प्रॉपर्टी टैक्स के तौर पर करीब 6.33 करोड़ रुपये वसूले जाने हैं। कई बार प्रबंधन को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भी जारी किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद टैक्स जमा नहीं किया जा रहा।
राजधानी के नए बस अड्डे आईएसबीटी टुटीकंडी का बिजली-पानी काटने के आदेश जारी हो गए हैं। प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर नगर निगम शिमला की टैक्स शाखा ने यह आदेश जारी किए हैं। शनिवार शाम को ये आदेश संबंधित विभाग को भी पहुंच गए हैं।
ऐसे में सोमवार को बिजली और पानी काटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नगर निगम के अनुसार आईएसबीटी से प्रॉपर्टी टैक्स के तौर पर करीब 6.33 करोड़ रुपये वसूले जाने हैं। कई बार प्रबंधन को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भी जारी किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद टैक्स जमा नहीं किया जा रहा। हाल ही में प्रबंधन ने टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम से दस नवंबर तक का समय मांगा था।
यह समयावधि खत्म होते ही निगम ने बिजली बोर्ड और पेयजल कंपनी को आईएसबीटी का बिजली पानी काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि सरकार ने भी इस मामले पर सब कमेटी बनाई है जो आईएसबीटी के टैक्स से जुड़े मामले पर चर्चा करेगी। लेकिन अभी इस बारे में कोई अधिसूचना नगर निगम को नहीं मिली है। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की गई है। टैक्स न देने पर आईएसबीटी का बिजली-पानी काटा जा रहा है। शहर में प्रॉपर्टी टैक्स न देने वाले अन्य भवन मालिकों को भी निगम ने नोटिस जारी कर दिए हैं। हालांकि, अभी ज्यादातर भवन मालिकों को दूसरा नोटिस जारी किया गया है।
तीन नोटिस के बाद निगम बिजली पानी काटने की कार्रवाई शुरू करता है। शहर में चार हजार से ज्यादा लोगों ने प्राॅपर्टी टैक्स नहीं दिया है। इनसे अब पांच फीसदी पैनल्टी और एक फीसदी मासिक ब्याज के साथ यह टैक्स वसूलेगा।