Shimla News Route From Baluganj Crossing To Chowk Restored For Traffic Maximum Speed Fixed At 25 Kmph – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बालूगंज क्रॉसिंग से बालूगंज चौक तक का मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।
फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बालूगंज क्रॉसिंग से बालूगंज चौक तक का मार्ग यातायात हेतु बहाल कर दिया गया है। जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 और 117 के तहत उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को मंजूरी दे दी है। अनुपम कश्यप ने कहा कि संयुक्त निरीक्षण समिति ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया। इस समिति में उप मंडलाधिकारी शिमला शहरी, डीसीपी ट्रेफिक, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग धामी और क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी शामिल थे। समिति की रिपोर्ट के बाद इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि उक्त मार्ग पर वाहनों को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तय की गई है। बालूगंज की तरफ जाने वाली बसों के लिए बस स्टॉप सीएमपी पोस्ट के नजदीक बनाया गया है। वहीं बालूगंज से पुराना बस स्टैंड की ओर आने वाली बसों के लिए सीजीएसटी शिमला मंडल कार्यालय के पास बस स्टॉप बनाया गया है। बालूगंज की तरफ जाने के लिए वाहन नीचे की तरफ बने नए मार्ग का इस्तेमाल करेंगे जबकि शिमला की तरफ जाने के लिए वाहन पुराने मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। गत दिनों भूस्खलन के चलते उक्त मार्ग बंद हो गया था। हांलाकि मरम्मत कार्य के दौरान मौसम खराब होने के कारण कई चुनौतियों को सामना करना पड़ा था। इस मार्ग की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम ने तीव्रता से कार्य किया है।