Published On: Wed, Aug 28th, 2024

Shimla News Road Collapsed Near Machhiwali Kothi Old Building Collapsed Cracks Also Increased On The Ridge – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देर शाम रिच माउंट नवबहार सड़क मच्छी वाली कोठी के पास धंस गई। वहीं, ऐतिहासिक रिज मैदान पर भी भारी बारिश के बाद दरारें बढ़ गई हैं। 

Shimla News Road collapsed near Machhiwali Kothi old building collapsed cracks also increased on the ridge

डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


राजधानी में भारी बारिश के कारण बुधवार देर शाम रिच माउंट नवबहार सड़क मच्छी वाली कोठी के पास धंस गई। इससे यहां दो मंजिला पुराना मकान भी ढह गया है। गनीमत यह रही कि इस मकान में कोई मौजूद नहीं था। भूस्खलन से सड़क का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया है। वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। वार्ड से पूर्व पार्षद डॉ. किमी सूद के अनुसार इस सड़क पर पिछले काफी समय से दरारें बढ़ रही थी। बारिश के चलते पिछले दिन तीन दिन में यह दरारें काफी खुल गई थी।

Trending Videos

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को इस बारे में शिकायत भी की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय निवासी करण नंदा के अनुसार मंगलवार को बारिश के कारण यह दरारें और बढ़ गई थी। बुधवार दोपहर के समय लोक निर्माण विभाग ने यहां सीमेंट लाकर काम शुरू करने का दावा किया लेकिन शाम के समय यह सड़क ढह गई। यहां जमीन के नीचे पेयजल लाइन में लीकेज भी है जिससे जमीन में पानी रिस रहा है। दो मंजिला पुराना मकान भी ढह गया है। यह भवन पहले ही अनसेफ घोषित किया जा चुका था। इसलिए इसमें कोई भी नहीं रहता था। मौके पर और भूस्खलन होने का खतरा है। इससे ऊपर और नीचे बने भवनों को खतरा हो सकता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>