Published On: Sat, Oct 12th, 2024

Shimla News Ridge Ground Will Be 11 Meter Wide Commercial Complex Will Also Be Built – Himachal Pradesh News


राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के धंस रहे हिस्से को बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग इस पर 68 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। रिज मैदान का स्टेबलाइजेशन (संतुलित करना) किया जा रहा है। इससे रिज मैदान मजबूत नहीं बल्कि 11 मीटर चौड़ा भी होगा। 

Shimla News Ridge ground will be 11 meter wide commercial complex will also be built

दिसंबर तक पूरा होगा रिज स्टेबलाइजेशन प्रोजेक्ट।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


रिज मैदान के धंस रहे हिस्से को बचाने के लिए चल रहा निर्माण कार्य दिसंबर में पूरा हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग इस पर 68 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। इसमें रिज मैदान का स्टेबलाइजेशन (संतुलित करना) किया जा रहा है। इससे रिज मैदान मजबूत नहीं बल्कि 11 मीटर चौड़ा भी होगा। यही नहीं नगर निगम ने रिज मैदान में तैयार हो रहे नए परिसर के उपयोग को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें निचली मंजिलें वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए और ऊपरी मंजिल बच्चों के मनोरंजन के लिए समर्पित होंगी।

Trending Videos

इस प्रस्ताव को स्टेट हेरिटेज कमेटी के पास भेजा है, जिससे नक्शे में आवश्यक बदलाव कर मंजूरी प्राप्त की जा सके। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रिज मैदान के धंस रहे हिस्से को स्थिर करने का काम वर्ष 2021 में शुरू किया था। परियोजना का उद्देश्य रिज मैदान के किनारे की मिट्टी और ढांचे को मजबूती देना है ताकि भविष्य में धंसने का खतरा न रहे। इस कार्य के लिए पहाड़ के किनारों पर 20 मीटर गहरी 1000 से अधिक पाइल्स (लोहे का पाइप जिसमें चार सरिये डालकर कंक्रीट भरा जाता है) लगाई गई हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>