Shimla News Monkey Attack On School Student Seriously Injured After Falling – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Shimla News: स्कूली छात्र के पीछे भागा बंदर, गिरने से गंभीर घायल; बंदरों से राहत नहीं दिला सका प्रशासन Shimla News Monkey attack on school student seriously injured after falling](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/22/shamal-ka-raja-mathana-para-majatha-bthara_5244c6dc668c29e73468a9c9f4d7fc47.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
शिमला के रिज मैदान पर मौजूद बंदर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजधानी शिमला में बंदरों का आतंक बढ़ गया है। शहर के स्कैंडल प्वाइंट के पास कालीबाड़ी जाने वाली सड़क पर दोपहर बाद ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पर बंदरों के झपटने और पीछे भागने से ऑकलैंड स्कूल में पढ़ने वाला छात्र गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गया है। छात्र को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया।
मामला दोपहर पौने एक बजे का है। शहर के ऑकलैंड स्कूल में पढ़ने वाला 15 साल का छात्र अपने घर कैथू की ओर जा रहा था। इस बीच जब वह स्कैंडल प्वाइंट से आगे की ओर बढ़ा तो यहां पर बंदर झपट पड़े। बंदरों के डर से छात्र जैसे ही भागा तो वह यहां से निकलने वाली सीढि़यों के पास से दूसरी सड़क पर जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते यहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। छात्र को उपचार के लिए आईजीएमसी के इमरजेंसी और ट्रॉमा ब्लॉक ले जाया गया। इस दौरान छात्र का सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड किया। प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि छात्र के पेट के अंदरूनी हिस्से में चोट लगी है। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने कहा कि छात्र की हालत स्थिर है।