Shimla News Government Residence Of Hrtc Employees Burnt In Forest Fire – Amar Ujala Hindi News Live
शिमला में संकटमोचन के समीप जंगल में भड़की आग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शिमला शहर के जंगलों में शुक्रवार को दो जगह आग लगी। तारादेवी में एचआरटीसी वर्कशाप के पास और धामी के जाबली में सड़क के किनारे जंगल में आग लगने से हड़कंप मचा रहा। आग की ऊंची की लपटों को देखते हुए यहां भवनों को भी खाली करवा दिया था। हालांकि आग पर काबू पाने के बाद दोबारा लोगों को यहां शिफ्ट कर दिया है।
तारादेवी के जंगल में लगी आग वर्कशाप के पास एचआरटीसी कर्मचारियों के निवास तक पहुंच गई थी और एक घर की छत इसकी चपेट में आ गई। बाद में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। तारादेवी में एचआरटीसी वर्कशाप के पास एचआरटीसी कर्मचारियों की कॉलोनी है। कॉलोनी में दो भवन हैं जहां 8 परिवार रहते हैं। जंगल में लगी आग हवा के चलते कॉलोनी के पास पहुंच गई। आग लगने के बाद यहां अफरातफरी फैल गई। अग्निशामक मनसा राम ने बताया कि 12:40 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। भवन की सीलिंग ने आग पकड़ ली थी। 1:30 बजे तक भवन में लगी आग को बुझा दिया था और 4 बजे तक जंगल में लगी आग पर भी काबू पा लिया था।
एचआरटीसी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित चौहान ने बताया कि जंगल की आग के रिहायशी क्षेत्र में पहुंचने के बाद भवनों को खाली करवा दिया था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। भवन के पास लगी आग पर काबू पाने के बाद कॉलोनी के आसपास पानी छिड़का गया ताकि आग न फैले। धामी में जाबली सड़क के पास चीड़ के जंगलों में भी भीषण आग लगी थी। जंगल का करीब 5 हेक्टेयर क्षेत्र आग से प्रभावित हुआ है। सुबह 11:30 बजे चीड़ के जंगल में लगी इस आग पर शाम तक काबू पाने के प्रयास जारी थे।