{“_id”:”67361bd0e2c6e6fa9706d904″,”slug”:”shimla-news-case-against-police-sub-inspector-for-threatening-a-woman-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shimla News: महिला को धमकाने को लेकर पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस, छोटा शिमला डाकघर के पास की घटना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजधानी शिमला में एक महिला ने सब इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार करने और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)। – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
राजधानी में पुलिस महकमे के सब इंस्पेक्टर पर महिला से गाली गलौज करने और धमकाने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पुलिस कर्मचारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बबीता निवासी ब्योलिया ने बताया कि वह शाम करीब 5:10 बजे बच्चे को कपड़े लेने के लिए अपनी सहेली के साथ कार्यालय से निकलकर बाजार जा रही थी। इसी दौरान ओक ओवर की तरफ से पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात व्यक्ति आया और उसके साथ गाली गलौज तथा धमकी देने लगा। इससे महिला बुरी तरह से घबरा गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह कर्मचारी पहले भी कई बार उन्हें धमका चुका है। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन छोटा शिमला में दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।