{“_id”:”66e6b701c1f1dfc1dc0e8cc5″,”slug”:”shimla-mosque-dispute-case-filed-against-50-people-including-vhp-leaders-former-councillors-2024-09-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”शिमला मस्जिद विवाद : हिंसक प्रदर्शन के लिए विहिप नेताओं, पूर्व पार्षदों समेत 50 लोगों पर मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संजौली इलाके में एक मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन मामले में विहिप नेताओं, पूर्व पार्षदों और पंचायत प्रमुख समेत 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि संजौली इलाके में एक मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह यहां आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के लिए विहिप नेताओं, पूर्व पार्षदों और पंचायत प्रमुख समेत 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। 11 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प की, बैरिकेड तोड़ दिए और पथराव किया, जबकि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें और लाठियां चलाईं। पुलिस और महिलाओं समेत करीब 10 लोग घायल हो गए।
Trending Videos
‘भड़काने वाले लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र’
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को भड़काने वाले लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र किए गए हैं और और मामले दर्ज किए जाएंगे। अधिकारी ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और फोटोग्राफ में लोगों के हाथ में पत्थर लिए हुए होने के सबूत हैं, जिन्हें ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों पर फेंका गया।” अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अब तक जिन 50 लोगों की पहचान की है और आठ मामले दर्ज किए हैं उनमें विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता, पंचायत प्रमुख और उनके प्रतिनिधि, पूर्व पार्षद और दुकानदारों के अलावा चौपाल और ठियोग के लोग शामिल हैं।