Published On: Tue, Sep 10th, 2024

Shimla Masjid News Minister Anirudh Singh Said People Should Not Take Law In Their Hands – Amar Ujala Hindi News Live – Shimla Masjid News:मंत्री अनिरुद्ध सिंह बोले


कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने 11 सितंबर के प्रदर्शन को देखते हुए कानून के दायरे में रहकर प्रदर्शन और बैठक करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो घर में बैठकर सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। 


Shimla Masjid News Minister Anirudh Singh said people should not take law in their hands

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


संजौली मस्जिद विवाद सामने आने के बाद प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या की बढ़ती घुसपैठ पर चिंता जता चुके कैबिनेट मंंत्री अनिरुद्ध सिंह ने 11 सितंबर के प्रदर्शन को देखते हुए कानून के दायरे में रहकर प्रदर्शन और बैठक करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पढ़ी-लिखी है और हमें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे प्रदेश की छवि पर इसका विपरीत असर पड़े।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो घर में बैठकर सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश में कई प्रवासी लोगों की ओर से मनमाने तरीके से जगह-जगह रेहड़ी-फड़ी सजाने के मामले में उन्होंने कहा कि इसको लेकर शिकंजा कसा जाएगा। मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री ने स्ट्रीट हॉकर एंड वेंडर पॉलिसी बनाने की बात कही है। इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जो एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद प्रदेश में चाहे बाहरी व्यक्ति हो या फिर प्रदेश का स्थायी निवासी, वह कानूनी प्रक्रिया के तहत वेरिफिकेशन, लाइसेंस बनाने के बाद ही वेडिंग जोन में ही दुकान सजा सकेगा। मनमर्जी से कहीं पर भी दुकानें सजाने की किसी को अनुमति नहीं मिलेगी। सभी को नियमों का पालन करना होगा। मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर नगर निगम आयुक्त कोर्ट में सुनवाई चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए जल्द इस मामले का जल्द निपटारा होगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>