Shimla Jakhu Temple Escalator Free Service Will End Fee Will Have To Be Paid – Amar Ujala Hindi News Live


डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जाखू में बने एस्केलेटर के सफर का लुत्फ उठाने के लिए अब लोगों को किराया अदा करना होगा। इसको लेकर रोपवे ट्रांसपोर्ट डवेलपमेंट कारपोरेशन ने प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। एस्केलेटर का प्रति व्यक्ति 20 रुपये शुल्क निर्धारित करने का फैसला लिया है। प्रस्ताव तैयार होते ही इसको मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त से एस्केलेटर में आवाजाही करने वाले लोगों से इसका किराया वसूलना शुरू कर दिया जाएगा।
Trending Videos
प्रदेश के पहले आउटडोर एस्केलेटर के निर्माण पर करीब 7.94 करोड़ की राशि खर्च की है। 14 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंहकु सुक्खू ने इसका उद्घाटन किया था और तबसे लेकर अभी तक मंदिर आने वाले श्रद्धालु एस्केलेटर की सुविधा का निशुल्क लाभ उठा रहे हैं। इसमें देश-विदेश से आने वाले सैलानी भी शामिल हैं। यह एस्केलेटर 46.46 मीटर लंबा और 1.65 मीटर चौड़ा है। यह 0.5 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चलता है।
दावा है कि प्रति घंटा छह हजार श्रद्धालु इस पर सफर करके मंदिर पहुंच सकते हैं। लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत एस्केलेटर में सेफ्टी ब्रेक और एलईडी लाइट्स की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। इसकी मदद से श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मंदिर से दो से तीन मिनट में मुख्य मंदिर परिसर में बनी हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा तक पहुंच सकते हैं।