Published On: Wed, Nov 6th, 2024

Shimla-dharampur Route Case Hrtc Driver Was Driving The Bus While Drunk Handed Over To The Police – Amar Ujala Hindi News Live


शिमला-धर्मपुर रूट पर एचआरटीसी बस का ड्राइवर नशे में धुत होकर बस चला रहा था। कंडक्टर को शक हुआ तो उसने अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद एचआरटीसी ने चालक के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए ढली पुलिस के हवाले कर दिया है।

loader

Shimla-Dharampur route case HRTC driver was driving the bus while drunk handed over to the police

एचआरटीसी बस (फाइल फोटो)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क



विस्तार


एचआरटीसी बस का चालक शराब के नशे में बस चलाते हुए पकड़ा गया है। चालक के नशे में होने की भनक लगते ही बस कंडक्टर ने मामले की सूचना निगम के उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एचआरटीसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस को दूसरे चालक के माध्यम से शिमला पहुंचाया। इसके बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। एचआरटीसी के डिप्टी डिविजनल मैनेजर ने इस संबंध में पुलिस में लिखित में शिकायत है। जानकारी के अनुसार शिमला-धर्मपुर रूट पर सुबह 10:00 बजे एचआरटीसी की बस रवाना हुई और दोपहर करीब 1:30 बजे बस धर्मपुर पहुंची। यहां से बस करीब 2:30 बजे शिमला के रवाना हुई। इस दौरान बस में करीब छह यात्री सवार थे। कुछ देर बाद चालक कुछ अजीब हरकतें करने लगा, इस पर कंडक्टर पंकज को शक हुआ और उन्होंने मामले की जानकारी अड्डा इंचार्ज को दी।

सूचना मिलते ही बस को तुरंत वहीं पर रुकवा दिया गया और अड्डा इंचार्ज देवीचंद तथा सब इंस्पेक्टर संजूराम को मौके लिए भेजा। इनके साथ एक चालक को भी भेजा गया जिससे बस को शिमला लाया जा सके। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को ड्यूटी से हटाया और अतिरिक्त चालक के जरिये बस को शिमला लाया गया। एचआरटीसी ने चालक के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए ढली पुलिस के हवाले कर दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>