Published On: Mon, Nov 25th, 2024

Shahpura News: Mohd. Anas Brought Glory To The Region, Won Silver Medal In National Swimming Competition – Amar Ujala Hindi News Live


Shahpura News: Mohd. Anas brought glory to the region, won silver medal in national swimming competition

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गुजरात के राजकोट में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में शाहपुरा के युवा तैराक मोहम्मद अनस ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सिल्वर मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अनस ने अपनी मेहनत, समर्पण और लगन के दम पर देशभर के सर्वश्रेष्ठ तैराकों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

राजकोट में यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी, जिसमें देशभर से प्रतिभाशाली तैराक भाग ले रहे हैं। मोहम्मद अनस ने अपनी बेहतरीन तकनीक और तेज गति के बल पर 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में शानदार प्रदर्शन किया। जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलिया ने अनस की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया और कहा कि उनका यह मैडल क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करेगा। कोच योगेश बघेरवाल ने कहा कि अनस की सफलता से शाहपुरा में हर्ष का माहौल है।

मोहम्मद अनस की इस जीत से उनके परिवार, दोस्तों और खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है। शाहपुरा के नागरिकों ने अनस को उसकी सफलता के लिए बधाई दी। मोहम्मद अनस ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच और परिजनों को दिया। उन्होंने कहा कि यह मैडल केवल मेरा नहीं, बल्कि मेरे कोच और परिवार के समर्थन का परिणाम है। यह मेरे शहर और उन सभी का है जिन्होंने मुझे प्रेरित किया। मोहम्मद अनस की यह उपलब्धि शाहपुरा के युवाओं के लिए प्रेरणा है। 

तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने उम्मीद जताई कि मोहम्मद अनस आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। उनकी इस जीत ने शाहपुरा को गौरवान्वित किया है और क्षेत्र के खेल विकास में नया आयाम जोड़ा है। अनस की सफलता से यह संदेश मिलता है कि सपनों को साकार करने के लिए मेहनत और समर्पण सबसे महत्वपूर्ण हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>