Published On: Tue, Jul 30th, 2024

Sextortion Case In Himachal A Person From Mandi District Was Duped Of Rs 27.14 Lakh – Amar Ujala Hindi News Live


Sextortion Case In Himachal A person from Mandi district was duped of Rs 27.14 lakh

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


सेक्सटॉर्शन के जरिये मंडी जिले के व्यक्ति से 27.14 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। महिला शातिर ने व्यक्ति को अपने जाल में इस कद्र फंसाया कि वह शातिरों को धीरे धीरे कर धनराशि देता रहा। शातिरों ने व्यक्ति की स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिये अश्लील/नग्न वीडियो बना ली। इसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 91 ट्रांजेक्शन में यह धनराशि ले ली। शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस ने अज्ञात शातिर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Trending Videos

शातिर वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की देते रहे धमकी

शिकायतकर्ता के अनुसार महिला ठग ने उसे अनजान नंबर से व्हाट्स कॉल की और धीरे-धीरे उससे दोस्ती कर ली। महिला ठग ने शिकायतकर्ता को अपने जाल में फंसा कर धोखे से स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से उसकी नग्न वीडियो बना ली। इसके बाद शिकायतकर्ता का इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में डालने की धमकी देकर शिकायतकर्ता को धनराशि देने के लिए मजबूर किया।

महिला की झूठी आत्महत्या की कहानी

इसके बाद साइबर ठगों ने ठगी का असली खेल खेला। साइबर ठगों ने इस वीडियो के वायरल होने के कारण शिकायतकर्ता के साथ वीडियो में दिख रही महिला की झूठी आत्महत्या की कहानी बना डाली। जबकि शातिर खुद पुलिस अधिकारी और सीबीआई अधिकारी बनकर केस में से शिकायतकर्ता का नाम पर हटाने के नाम पर पैसे देने के लिए दवाब बनाने लगे। इस तरह शिकायतकर्ता ने अभी तक विभिन्न माध्यम से कुल 27,14,500 रुपये 91 ट्रांजेक्शनों के माध्यम से ठगों द्वारा उपलब्ध करवाए गए खातों में डलवाए। 27.14 लाख रुपये की धनराशि में शिकायतकर्ता ने कुछ परिजनों और कुछ ऋण से जुटाई और शातिरों को दी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>