Sewerage cover behind Akashvani at district headquarters damaged | जिला मुख्यालय पर आकाशवाणी के पीछे सीवरेज ढक्कन क्षतिग्रस्त – Sawai Madhopur News

.
जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 गौतम कॉलोनी आकाशवाणी के पीछे बनवारी आटा चक्की के पास मुख्य सड़क पर सीवरेज का ढ़क्कन टूटा पड़ा है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि टूटे सीवरेज ढ़क्कन को बदलने के लिए कॉलोनी के लोगों ने कई बार परिषद अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई हुई। सड़क पर सीवरेज के धक्कन के क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को हमेशा हादसे का अंदेशा रहता है। कॉलोनी के लोगों ने क्षतिग्रस्त सीवरेज ढ़क्कन को बदलने की मांग की है।