Services Of 30 District Coordinators, Joa It, Surveyors Terminated In Hpseb – Amar Ujala Hindi News Live


कौशल विकास निगम
– फोटो : संवाद
विस्तार
राज्य बिजली बोर्ड में आउटसोर्स आधार पर कार्यरत 80 चालकों की छुट्टी करने के बाद अब कौशल विकास निगम ने भी 30 कर्मियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया है। निगम प्रबंधन ने 30 जिला समन्वयकों, जेओए आईटी और फील्ड सर्वेयर की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इनमें से कुछ दो तो कुछ तीन साल से सेवाएं दे रहे थे। आउटसोर्स पर नियुक्त इन कर्मचारियों की 30 नवंबर के बाद सेवाएं नहीं लेने का फैसला लेने के संदर्भ में पत्र जारी हुआ है।
ये भी पढ़ें: Himachal: पूर्व सीपीएस की कोठियों और दफ्तरों के अब कई तलबगार, सचिवालय में जुगत भिड़ा रहे
नाइलेट कंपनी के माध्यम से निगम में आउटसोर्स आधार पर इनकी नियुक्तियां की गईं थीं। प्रधान सचिव वित्त की अध्यक्षता में 29 जुलाई और 5 अक्तूबर को हुई कौशल विकास निगम की सर्विस कमेटी की बैठक में इन कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया गया था। अब निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से नाइलेट के निदेशक और राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक को पत्र जारी कर 30 नवंबर के बाद इनकी सेवाएं नहीं लेने के बारे में पत्र लिखा है।
कौशल विकास निगम ने 12 जिला समन्वयकों, 12 जेओए आईटी और छह फील्ड सर्वेयरों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया है। कौशल विकास निगम की प्रबंध निदेशक गंधर्व राठौर ने बताया कि एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) के एक प्रोजेक्ट के लिए इन कर्मियों को नियुक्त किया गया है। अब प्रोजेक्ट समाप्त होने वाला है। ऐसे में अब इनकी सेवाएं नहीं लेने का फैसला लिया गया है।