Published On: Mon, Jul 29th, 2024

Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई; सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 24900 के पार


Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex Nifty Share Market News and Updates

शेयर मार्केट
– फोटो : Agency

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरियाली दिखी। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचे। इस दौरान सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक मजबूत हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी पहली बार 24900 के पार पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर सेंसेक्स 318.88 (0.39%) अंकों की मजबूती के साथ 81,670.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 74.56 (0.30%) अंक मजबूत होकर 24,909.40 पर पहुंच गया।

Trending Videos

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

घरेलू शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपने-अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 416.62 अंक उछलकर 81,749.34 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 145.6 अंक की बढ़त के साथ 24,980.45 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। टाइटन, भारती एयरटेल, आईटीसी और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,546.38 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>