Sdm Veeramaram Heard The Problems Of The Villagers In The Night Chaupal – Amar Ujala Hindi News Live

Sirohi: आबूरोड उपखण्ड के ओर गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें एसडीएम वीरमाराम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही तत्काल कारवाई करने के आदेश दिए।

एसडीएम वीरमाराम ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एसडीएम वीरमाराम ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। रात्रि चौपाल में बिजली, पानी एवं नामांतरण सहित विभिन्न्न समस्याओं के 10 परिवाद प्राप्त हुए। एसडीएम वीरमाराम ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण करवाकर पीड़ितों को राहत प्रदान करने के आदेश दिए।
इस दौरान आबूरोड तहसीलदार मंगलाराम मीणा, विकास अधिकारी भंवरलाल, बीसीएमओ डॉक्टर गौतम मोरारका, पीएचईडी के सहायक अभियंता हेमंत गोयल, सार्वजानिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता खरतेश कुमार, सीपीडीओ अल्का विश्नोई, एसडीएम कार्यालय रीडर कमलेश कुमार मौजूद रहे।