Published On: Thu, Nov 14th, 2024

Sdm Slapping Scandal: Naresh Meena Absconding, Wrote On X- Neither Were Afraid, Nor Will They Be Afraid – Amar Ujala Hindi News Live – Sdm थप्पड़ कांड :समर्थकों ने फूंकी 100 गाड़ियां, हंगामे के बीच नरेश मीणा फरार, एक्स पर कहा


SDM slapping scandal: Naresh Meena absconding, wrote on X- Neither were afraid, nor will they be afraid

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देवली-उनियारा विधानसभा में हुए थप्पड़ कांड के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद उनके समर्थकों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया और पुलिस के साथ में जबरदस्त मुठभेड़ की, जिसका फायदा उठाकर नरेश मीणा हिरासत से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस हंगामे में खुद मीणा भी घायल हो गया लेकिन आज सवेरे एक्स पर भेजी अपनी पोस्ट में मीणा ने कहा कि वह पूरी तरह ठीक है।

गौरतलब है कि धरना स्थल पर आई खाने की पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद मीणा समर्थकों ने पुलिस से बातचीत कर खाने की गाड़ी आगे भेजे जाने की बात कही। इसके बाद जैसे ही खाने की गाड़ी आगे बढ़ी पुलिस और समर्थकों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस नरेश मीणा को हिरासत में लेकर निकलने का प्रयास कर ही रही थी कि इस हो-हल्ले का फायदा उठाकर नरेश मीणा मौके से फरार हो गया। 

हंगामे में घायल होने की खबर के बाद आज सवेरे एक्स पर अपनी पोस्ट में नरेश मीणा ने लिखा कि मैं ठीक हूं। ना डरे थे, ना डरेंगे। साथ ही यह भी लिखा कि आगे की रणनीति बता दी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस को चमका देकर भागने वाला नरेश मीना अब आगे की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। बहरहाल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में देर रात से इंटरनेट सेवा बंद कर रखी है। पूरा समरावता गांव छावनी में बदला हुआ है।

इधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीजीपी यू आर साहू से मामले की जानकारी ली है और सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले में जलदाय विभाग मंत्री कन्हैयालाल मीणा से भी बात की है और स्थिति के बारे में जानकारी ली है। मुख्यमंत्री कोटा में मौजूद हैं और देवली की घटना पर पल-पल की नजर रख हुए हैं।

पुलिस मुख्यालय से भी पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर से STF और RAC की तीन कंपनियों सहित अतिरिक्त फोर्स को उनियारा के लिए रवाना किया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

सूत्रों से यह भी खबर मिली है कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी सवाई माधोपुर से समरावता पहुंच चुके हैं।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>