Sdm Slapping Case: Gehlot Raises Questions In The Dispute Between Naresh Meena And Sdm – Amar Ujala Hindi News Live
पत्रकारों से चर्चा करते पूर्व सीएम अशोक गहलोत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूरे राजस्थान की नजर इस समय टोंक के एसडीएम थप्पड़ कांड पर टिकी हुई है। चुनाव के दौरान बहसबाजी में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारना था। इस घटना के बाद नरेश मीणा धरना फिर गिरफ्तारी और उसके बाद शुरू हुआ उपद्रव ने पूरे राजस्थान का हिलाकर रख दिया है। इस मामले में अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं।
नरेश मीणा और एसडीएम थप्पड़ कांड पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल करते हुए कहा कि नरेश मीणा जब कांग्रेस में आ चुके थे तो चुनाव में खड़े ही क्यों हुए? यह भी एक विचारणीय विषय है। गहलोत ने इस पर भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने जीत के लिए नरेश मीणा को खड़ा किया था? गहलोत ने का कि ये एक रहस्य है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस विषय पर सारी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी घटा है वो ठीक नहीं है। एक एसडीओ अधिकारी को कोई ड्यूटी पर थप्पड़ मार दे ये कोई छोटी बात नहीं है।
गहलोत बोले- सच्चाई स्वीकार करें या खंडन करें
गहलोत ने आगे कहा प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। प्रदेश सरकार को अब विचार करना होगा कि ये सब क्यों हो रहा है। गहलोत ने आगे कहा कि अगर हमारी बातों में सच्चाई नहीं है तो हमारी बात का खंडन करें और अगर हमारी बात में दम है, सच्चाई है, तो उस पर विचार करें, मंथन करें और सुधार करें।
ये है मामला
इस हिंसा की शुरुआत बुधवार शाम को हुई थी। पुलिस ने कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों को धरना देने से रोकने का प्रयास किया। इसके पहले बुधवार को नरेश मीणा ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात एसडीएम मालपुरा अमित चौधरी को कैमरों के सामने थप्पड़ मार दिया था।