Scout and Guide Fellowship organized a free BP-sugar checkup camp | स्काउट एंड गाइड फेलोशिप ने लगाया निःशुल्क बीपी-शुगर जांच शिविर – Alwar News

अलवर | अलवर जिला स्काउट व गाइड फेलोशिप द्वारा रविवार को कंपनी बाग स्थित संघ कार्यालय में प्रातः भ्रमण के लिए आने वाले लोगों के लिए निःशुल्क मधुमेह व ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन जिला सचिव एवं आजीवन सदस्य सुरेंद्र कुमार सो
.
उन्होंने बताया कि शर्मा हर माह शिविर से पूर्व स्वयं आकर परिसर की सफाई करते हैं। इस बार भी शनिवार को आंधी-तूफान के बाद उन्होंने परिसर साफ किया। शिविर में लगभग 690 महिलाओं व पुरुषों ने बीपी, शुगर व वजन की जांच करवाई। सदस्यीय बैठक में तय हुआ कि अब प्रत्येक शिविर में यूरिक एसिड की जांच भी नियमित होगी। कार्यक्रम में संरक्षक हरीश कालरा, स्टेट सहसचिव ताराचंद अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश भट्ट, उपाध्यक्ष बालाराम निमेश, लता रानी शर्मा, मंजू शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेंद्र अरोड़ा, अनिल बंसल, सीताराम शर्मा आदि मौजूद रहे।