Published On: Tue, Dec 10th, 2024

School Interview Questions: स्कूल में चाहिए एडमिशन तो इंटरव्यू के लिए रहें तैयार, पूछे जा सकते हैं ये 15 सवाल



नई दिल्ली (School Interview Questions). दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है (Delhi School Admission). उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत सभी राज्यों में स्थित स्कूलों ने विभिन्न क्लासेस में एडमिशन के लिए फॉर्म निकाल दिए हैं. कुछ स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया काफी लंबी होती है. कहीं मेरिट के आधार पर बच्चे को एडमिशन देते हैं, कहीं उनकी परीक्षा ली जाती है तो कहीं फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू के बाद ही लिया जाता है.

ज्यादातर स्कूल बच्चे को एडमिशन देने से पहले उसे कई स्केल पर परखते हैं (School Admission). ज्यादा फीस वाले कई स्कूल बच्चे के साथ ही उसके पेरेंट्स का भी टेस्ट या इंटरव्यू लेते हैं. इससे उन्हें घर की फाइनेंशियल स्थिति का अंदाजा लग जाता है. स्कूल इंटरव्यू सुनने में बड़ी बात लग सकती है लेकिन इसकी तैयारी करते समय आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. स्कूल इंटरव्यू में बच्चों से सामान्य ज्ञान या करेंट अफेयर्स से जुड़े बेसिक सवाल पूछे जाते हैं.

School Interview Questions in Hindi: स्कूल इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है?
स्कूल इंटरव्यू के लिए घर में रहकर आसानी से तैयारी की जा सकती है (Most Common School Interview Questions). इसमें कुछ भी ऐसा नहीं पूछा जाता है, जिसके लिए आपको अलग से दिमाग लगाना पड़े. जानिए स्कूल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सबसे कॉमन सवाल-

1- आपका नाम और कक्षा क्या है?

2- आपके पसंदीदा विषय कौन से हैं और क्यों?

3- आपकी सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी क्या है?

4- आपका पसंदीदा शिक्षक कौन है और क्यों?

5- आपको अपने स्कूल में सबसे अच्छा क्या लगता है?

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद जेईई, नीट की तैयारी कैसे करें? 1 साल का गैप लें या नहीं?

6- आपकी रुचियां और शौक क्या हैं?

7- आप आगे चलकर क्या बनना चाहते हैं और क्यों?

8- आपके सबसे अच्छे दोस्त कौन हैं और क्यों? आपको उनकी कौन सी क्वॉलिटी अच्छी लगती है?

9- आपके माता-पिता क्या करते हैं? परिवार में कौन-कौन है?

10- आप अपने स्कूल में क्या सुधार करना चाहेंगे?

यह भी पढ़ें- न किताबें, न कोचिंग, न इंटरनेट.. गरीब किसान के बेटे ने कैसे पास की नीट परीक्षा

11- आप परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं?

12- आप घर में पढ़ाई कैसे करते हैं? होमवर्क में आपकी मदद कौन करता है?

13- पढ़ाई के अलावा आपकी किन एक्टिविटीज में दिलचस्पी है?

14- आपके जीवन का सबसे यादगार अनुभव क्या है?

15- आप किस तरह की किताबें पढ़ना पसंद करते हैं?

यह भी पढ़ें- आपके स्कूल में बम है… कैंपस को उड़ाने की धमकी मिलने पर क्या करें?

Tags: Admission Guidelines, Nursery Admission, School Admission, School education

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>