School Closed in Bihar : ठंड को देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला, आठवीं तक सब बंद; अब बाकी जिले भी देंगे


ठंड का असर सड़क पर निकलते ही दिख रहा है।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
छह जनवरी तक के लिए आदेश दिया गया था कि सुबह नौ बजे के पहले कोई भी स्कूल नहीं खुलेंगे। अब इस आदेश को भीषण ठंड के मद्देनजर बदल दिया गया है। आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश आ गया है। आंगनबाड़ी सहित सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर यह आदेश प्रभावी होगा। आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी, जबकि कक्षा नौ और इससे ऊपर पठन-पाठन का काम सुबह नौ बजे के बाद और अपराह्न साढ़े तीन बजे के पहले तक ही किया जा सकेगा। पटना के जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी कर दिया है। बिहार में पटना के डीएम के बाद बाकी जिलों से भी इसी तरह का आदेश बारी-बारी से निकलता है।