School children are facing problems due to mud spread on the road | सड़क पर फैले कीचड़ से स्कूली बच्चों को परेशानी: दौलतपुरा गांव में लम्बे समय से बच्चों सहित ग्रामीणों को परेशानी जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान – rajsamand (kankroli) News

दौलतपुरा गांव में सड़क पर फैले कीचड़ से स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण परेशान ।
राजसमंद के दौलतपुरा गांव में सड़क पर लम्बे समय से फैले कीचड़ से ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
.
लापस्या ग्राम पंचायत के दौलतपुरा गांव में स्कूल के पास लंबे समय से आम रास्ते में गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है। जिससे ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के मुकेश कुमावत ने बताया कि यह गंदा पानी आम रास्ते में करीब 5-6 माह से भरा हुआ है। गंदे पानी की समस्या को लेकर लापस्या ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अधिकारियों को भी शिकायत की गई। लेकिन पंचायत द्वारा बजट का अभाव बताया जाता है जिससे समस्या जस की तस बनी हुई । जिसका खामियाजा ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
स्कूली बच्चे रोज गंदे पानी में होकर गुजर रहे हैं जिससे उनके पांव गंदे पानी में हो रहे हैं वही इस गंदे पानी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं जिससे ग्रामीणों को बीमार होने की आशंका बनी रहती है। यही नहीं यह आम रास्ता होने के कारण पास में स्थित नीमडिया भेरुजी बावजी का मंदिर भी स्थित है जहां प्रत्येक रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं ऐसे में श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
प्रशासन स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को प्रेरित कर रही है वही इस गांव के आम रास्ते मे गन्दा पानी फैला हुआ। गंदे फैलने की वजह है पंचायत में नालियों का अभाव होना।
ग्रामीण देवी लाल वैष्णव, दशरथ वैष्णव, लक्ष्मण कुमावत, पप्पू कुमावत, मदनलाल कुमावत, राहुल कुमावत, अर्जुन कुमावत ने प्रशासन से गांव में नाली निर्माण की मांग की है जिससे गंदे पानी की निकासी हो सके और ग्रामीण स्कूल छात्रों को समस्या से निजात मिल सके।