Sawan 2024: सिंहेश्वर में राजकीय श्रावणी मेले का हुआ उद्घाटन, विदेश से भी जलाभिषेक करने पहुंचते हैं श्रद्धालु


सिंहेश्वर स्थान में लगे श्रावणी मेले का हुआ उद्घाटन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान में राजकीय श्रावणी मेले का रविवार को डीएम विजय प्रकाश मीणा, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी और एसपी संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया।
डीएम विजय प्रकाश मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि सिंहेश्वर के पूरे क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। पुराने हो चुके धर्मशाला को तोड़कर नए धर्मशाला का निर्माण करवाया जाएगा। सिंहेश्वर महोत्सव तक और अधिक विकास होगा।
डीएम ने कहा कि कमियां निकालने के बजाय साथ में आकर सिंहेश्वर स्थान के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पानी और स्नानघर आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यहां सुल्तानगंज, भागलपुर और नेपाल आदि जगहों से श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आएंगे। इसके लिए रास्ते में नौ-10 जगह को चिह्नित कर पंडाल की व्यवस्था की गई है। जहां शौचालय, पानी और लाइट आदि की व्यवस्था रहेगी। जहां श्रद्धालु रुक कर विश्राम कर सकेंगे।
वहीं, एसपी संदीप सिंह ने कहा कि श्रावणी मेला को देखते सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इससे पूर्व शनिवार को डीआईजी मनोज कुमार भी राजकीय श्रावणी मेले की तैयारी का जायजा लेने सिंहेश्वर पहुंचे। एसपी संदीप सिंह एवं एसडीएम सह मंदिर न्यास समिति सचिव संतोष कुमार के साथ उन्होंने घूमकर पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया। दोनों पदाधिकारियों ने डीआईजी को श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्ग की जानकारी दी। डीआईजी ने खुद भी पूर्वी गेट के रास्ते से प्रवेश कर दक्षिणी गेट से बाहर निकलकर मुआयना किया। यानी श्रद्धालुओं के एंट्री प्वाइंट से लेकर एक्जिट प्वाइंट तक डीआईजी गए और सारी व्यवस्था की जानकारी एसपी से ली। उन्होंने कहा कि इस पर विशेष नजर रखें।
श्रावणी मेला को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। मधेपुरा से दुर्गा चौक सिंहेश्वर, गम्हरिया, पिपरा और सुपौल की ओर जाने वाला कोई भी बड़ा वाहन या व्यावसायिक वाहन कॉलेज चौक के पास से ही पश्चिमी बाईपास की ओर मोड़ दिया जाएगा। वह वाहन बैजनाथपुर के रास्ते भागवत चौक, गम्हरिया होते हुए दुर्गा चौक सिंहेश्वर, गम्हरिया, पिपरा और सुपौल की ओर जाएगा। मधेपुरा से सिंहेश्वर, गम्हरिया अथवा पिपरा की तरफ जाने के लिए अन्य वाहन खेदन चौक से घैलाढ़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। ऐसी स्थिति में कॉलेज चौक तथा खेदन चौक के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं, सुपौल, गम्हरिया की ओर से मधेपुरा आने वाली सभी व्यावसायिक वाहन को भागवत चौक से ही घैलाढ़ की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वे घैलाढ़, पथराहा, मठाही चौक होते हुए मधेपुरा की ओर आएंगे। पिपरा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों, व्यावसायिक वाहनों को बहरारी बैरियर के पास रोक दिया जाएगा। वह सुपौल के रास्ते सहरसा की तरफ जा सकते हैं। छोटी-बड़ी निजी वाहन दुर्गा चौक से गम्हरिया की ओर मुड़कर भागवत चौक, घैलाढ़ होते हुए मधेपुरा आ सकते हैं। जिस वाहन पर श्रद्धालु आएंगे, उन वाहनों को दुर्गा चौक से पहले ही रोक दिया जाएगा। जहां से श्रद्धालु पैदल मंदिर तक आएंगे।