Sawan 2024: पहली सोमवारी पर बिहार के शिव मंदिरों में उमड़ रहा आस्था का जनसैलाब, चारों तरफ हर-हर महादेव की गूंज
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Sawan 2024: पहली सोमवारी पर बिहार के शिव मंदिरों में उमड़ रहा आस्था का जनसैलाब, चारों तरफ हर-हर महादेव की गूंज Bihar News: Today is the first Monday of Sawan: Jal Abhishek In Shiv Temples, Kanwar Yatra, Mahadev, Shivalay](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/22/bihar-news_0ce130265ab20f94e59e7d262c4160a4.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पटना के बैकुंठनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवों के देव महादेव के प्रिय माह सावन की आज पहली सोमवारी है। बिहार समेत पूरे देश के सभी शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही भीड़ उमड़ चुकी है। पटना के खाजपुरा शिव मंदिर, बैकुंठनाथ मंदिर, लखीसराय के अशोकधाम मंदिर, मुजफ्फपुर के गरीबनाथ मंदिर, मधेपुरा के सिहेंश्वर, गया के कोटेश्वर नाथ धाम, सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर, वैशाली के हरिहरनाथ मंदिर, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान, बक्सर के ब्रह्मेश्वर नाथ समेत लगभग सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है। विभिन्न घाटों से जल लेकर आये श्रद्धालुओं की लंबी कतार सुबह से ही दिखने लगी। पंक्तिबद्ध होकर भक्त हर-हर महादेव का जयकारा लगाते नाचते-गाते हुए मंदिर पहुंच रहे और भोलेनाथ का दर्शन कर रहे हैं। चारों तरफ हर-हर महादेव की गूंज है।