Sawai Madhopur: Police Campaign Against The Accused, Accused Absconding 3 Years Ago Arrested From Maharashtra – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने जिले के बौंली थाने में दर्ज एक मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी सद्दाम पुत्र मोहम्मद खान को तैंभूरी जिला सोलापुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर बौंली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में इन दिनों पुलिस द्वारा फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बौंली थाने में दर्ज एक मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी दौरान पुलिस टीम को आरोपी के महाराष्ट्र में छिपे होने की सूचना मिली, जिस पर टीम को महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया और आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को बौंली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जहां फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।