Published On: Wed, Nov 13th, 2024

Saudi Arabia-India: सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल पहुंचे भारत, आज एस जयशंकर संग करेंगे बैठक


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शुक्ला

Updated Wed, 13 Nov 2024 12:39 AM IST

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट कर कहा कि आधिकारिक यात्रा पर भारत आने पर सऊदी अरब के एफएम एचएच प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद का हार्दिक स्वागत है।


loader

Foreign Minister of Saudi Arabia Prince Faisal bin Farhan Al-Saud arrives in India on an official visit

सऊदी अरब के विदेश मंत्री पहुंचे भारत।
– फोटो : ani



विस्तार


सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे। वे यहां भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद (SPC) की राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक समिति की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उनके आगमन के बारे में जानकारी दी। 

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्वीट कर कहा कि आधिकारिक यात्रा पर भारत आने पर सऊदी अरब के एफएम एचएच प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद का हार्दिक स्वागत है। उनकी यह यात्रा बहुमुखी भारत-सऊदी अरब द्विपक्षीय संबंधों को और गति प्रदान करेगी।

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने उनके आगमन के बारे में बताया था कि फैसल राजधानी दिल्ली के पालम वायुसेना स्टेशन पर लैंड करेंगे। इसके अगले दिन यानी बुधवार को वे हैदराबाद हाउस में विदेशमंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता करेंगे। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>