Published On: Tue, Nov 5th, 2024

Sarkar Gaon Ke Dwar Program Organized In Putdiyal Panchayat Nadaun – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Tue, 05 Nov 2024 04:38 PM IST

नादौन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत पुतड़ियाल में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लोगों की फीडबैक को बजट योजनाओं में शामिल किया जाएगा। 

 

loader

Sarkar Gaon Ke Dwar Program Organized In Putdiyal Panchayat Nadaun

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत पुतड़ियाल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ सीधा संवाद करने के अलावा अधिकारियों को जनसमस्याओं का निपटारा समयबद्ध करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में विधायक, जिला उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर सहित सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा आम जनता को जागरूक करने के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी से सम्बंधित स्टॉल भी लगाए गए थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लोगों की फीडबैक को बजट योजनाओं में शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत दूसरा कार्यक्रम आयोजित हुआ है और मंत्रियों तथा विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि बजट योजनाओं के लिए लोगों का फीडबैक लें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>