Published On: Sat, Oct 26th, 2024

Sarkar Gaon Ke Dwar : Cm Sukhu Said In Dodra Kwar Samman Nidhi Will Come In The Bank Account Before 29 Octobe – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला नेटवर्क, डोडरा क्वार(रोहड़ू)
Published by: Krishan Singh

Updated Sat, 26 Oct 2024 09:43 PM IST

 शनिवार को डोडरा क्वार पहुंचने पर सीएम सुक्खू का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

सुक्खू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डोडरा क्वार का जिला परिषद का वार्ड अलग किया जाएगा।

sarkar gaon ke dwar : CM Sukhu said in Dodra Kwar  Samman Nidhi will come in the bank account before 29 Octobe

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
– फोटो : संवाद



विस्तार


 सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शनिवार को शिमला के अति दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार पहुंचे। यहां सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा देने के लिए केंद्र से पैरवी करेंगे। यह देखा जाएगा कि यह संभव है या नहीं। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान गोसांगो से हारली सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हारली से आगे सेवा दोगरी सड़क के निर्माण के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इस सड़क के बनने से साल के 12 महीने डोडरा क्वार क्षेत्र उत्तराखंड से जुड़ा रहेगा।

मुख्यमंत्री ने चैधार मैदान में गसांगो से जिसकुन तक संपर्क सड़क का उद्घाटन किया। डोडरा से चमधार तक सड़क और गांव पुजारली (डोडरा क्वार) से टाल पुल होते हुए उत्तराखंड सीमा तक संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। उन्होंने लाभार्थियों को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि के तहत 29 अक्तूबर से पहले डोडरा क्वार की सभी पात्र महिलाओं को 1500-1500 रुपये भी किश्त वितरित करने की घोषणा की। साथ ही महिलाओं को सम्मान निधि के चेक वितरित किए। भविष्य में यह तीन साल में तीन किश्तों में मिलेंगे। कहा कि हर साल 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>