Published On: Thu, Jul 18th, 2024

Sanjay Awasthy Said Himcare Facility Not Closed 100 Crores Released To Hospitals In Financial Year – Amar Ujala Hindi News Live


Sanjay Awasthy Said Himcare facility not closed 100 crores released to hospitals in financial year

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के उस बयान का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में मरीजों को उपचार के लिए धनराशि जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस योजना के लाभार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत सरकार 283 पंजीकृत अस्पतालों को नियमित रूप से धनराशि जारी कर रही है। वर्तमान वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति की गई है, जिसमें चंबा, बिलासपुर और सिरमौर जिलों के अस्पतालों के लिए एक-एक करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा, जिला हमीरपुर के लिए 10 करोड़ रुपये, जबकि पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ को 10 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जिला शिमला के अस्पतालों को 25 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं जिसमें 23 करोड़ रुपये आईजीएमसी के लिए हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा के लिए 29.45 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, इसमें टांडा के लिए 15 करोड़ रुपये शामिल हैं। जिला कुल्लू को 1.20 करोड़ रुपये, मंडी को 4.30 करोड़ रुपये, सोलन और ऊना जिला को आठ-आठ करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति की गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>