Published On: Mon, Sep 9th, 2024

Sanjauli Mosque Dispute: Police Keeping A Close Watch On Those Spreading Misleading Propaganda – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh

Updated Mon, 09 Sep 2024 10:27 AM IST

शिमला स्थित संजौली में मस्जिद विवाद मामले में भ्रामक प्रचार करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।

Sanjauli Mosque dispute: Police keeping a close watch on those spreading misleading propaganda

हिमाचल पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित संजौली में मस्जिद विवाद मामले में भ्रामक प्रचार करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। अनुमति लिए बिना किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर मस्जिद निर्माण के विरोध में 11 सितंबर को फिर प्रदर्शन के मेसेज कुछ संगठनों की ओर से वायरल हो रहे हैं। इसी के बाद पुलिस ने यह सख्त कदम उठाया है। किसी भी प्रकार की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन इस पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगाने पर भी विचार कर रहा है। फिलहाल संजौली बाजार में पुलिस बल तैनात है। पूरे मामले को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाने का फैसला लेते हुए साफ किया है कि इस बार बिना अनुमति के न तो किसी भी प्रकार के प्रदर्शन और न ही मार्च की अनुमति दी जाएगी।

Trending Videos

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल को भी शिमला बुला लिया है। चौथी बटालियन को भी शिमला बुलाने की सूचना है। गौर हो कि संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर लोग मस्जिद को गिराने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त के चक्कर स्थित कोर्ट में 7 सितंबर को सुनवाई हुई। इसमें वक्फ बोर्ड और मस्जिद प्रबंधक ने लिखित जवाब दिया। कोर्ट ने कनिष्ठ अभियंता को मस्जिद से जुड़ी ताजा स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 5 अक्तूबर को तय की गई है। उधर, इस मामले में पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>