Sanchore Police Arrested Two Policemen For Conspiring To Implicate A Gujarat Leader In An Ndps Act Case – Jalore News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Jalore: गुजरात के नेता को NDPS एक्ट मामले में फंसाने की साजिश, दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Sanchore Police arrested two policemen for conspiring to implicate a Gujarat leader in an NDPS Act case](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/10/22/bihar-news-bihar-police-investigation-after-youth-reached-the-residence-of-bjp-mp-pradeep-singh-wi_447afdf016478dfb8f9458807f2e0d43.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
सांचोर पुलिस ने 6 साल पुराने एक एनडीपीएस एक्ट के मामले में साजिश के तहत कांग्रेस के गुजरात के एक नेता को फंसाकर गिरफ्तार करने के मामले में एक कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। दरअसल गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता के करीबी अहमदाबाद के सेंधाभाई को वर्ष 2019 में डोडा चूरा तस्करी में झूठा फंसा दिया गया था। उच्च स्तरीय जांच के बाद एसपी ऑफिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल भंवर सिंह और बागोड़ा थाने में कार्यरत कांस्टेबल मीठालाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच में सामने आया कि गुजरात के एक प्रॉपर्टी डीलर के कहने पर यह साजिश रची गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दखल पर हुई उच्च स्तरीय जांच की फाइल अब तक कागजों में दबी हुई थी। सांचौर एसपी ज्ञानचंद ने निर्देश पर 100 नंबर एफआईआर के तहत हेड कांस्टेबल भंवर सिंह और कांस्टेबल मीठालाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी ऑफिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल भंवर सिंह और कांस्टेबल मीठालाल को पुलिस आलाधिकारियों ने बुधवार को सांचौर बुलाया था।
अहमदाबाद के सेंधा भाई की करोड़ों की जमीन पर प्रॉपर्टी डीलरों की नजर थी। पहले खरीदने की कोशिश की, लेकिन बेचने से मना कर दिया। सेंधा भाई को रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचते हुए सांचौर में डोडा पोस्त के मामले में गिरफ्तार करवाना तय किया। 50 लाख रुपए में डील करने के बाद हेड कांस्टेबल भंवर सिंह और कांस्टेबल मीठालाल ने एनडीपीएस के मामले में सेंधा भाई को गिरफ्तार कर लिया। गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता के करीबी होने के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दखल दिया था।
सांचौर एडिशनल एसपी आवडदान रतनू ने बताया कि 2019 में एनडीपीएस एक्ट का मामला है। इस मामले में काफी लंबी और गहन जांच की गई है। 100 नंबर एफआईआर का यह मुकदमा है, जिसमें जांच के दौरान 2019 के समय डीएसटी टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल भंवर सिंह और कांस्टेबल मीठालाल का नाम सामने आया था। कॉल डिटेल और अन्य संलिप्तता प्रमाणित पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में दोनों को पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड पर सोपा हैं। फिलहाल दोनों से मामले में पूछताछ जारी है। जिसकी जांच डीवाईएसपी जेठूसिंह के द्वारा की जा रही है।