Samosa Controversy Jairam Thakur Said Sukhu Govt Is Being Criticized Also In The International Media – Amar Ujala Hindi News Live – हिमाचल समोसा विवाद:जयराम ठाकुर बोले


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगर अच्छा काम करती है तो हम अभिनंदन भी करेंगे, लेकिन अगर ऐसे ही गलत निर्णय लेती रही तो जहां टोकना होगा वहां टोकेंगे भी जरूर। मुझे आज जो दायित्व मिला है उसके निर्वहन के लिए मुझे जनता की आवाज़ बनकर सरकार के हर उस फैसले का विरोध करना है जो जनता के खिलाफ हो। विपक्ष का काम ही सरकार को गलत करने से रोकना है। सरकार अच्छा करती है तो उसका हम स्वागत भी करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ये सरकार निर्णय ही गलत ले रही है जिससे इनकी किरकिरी खुद इनके कर्मों से हो रही है।
मंडी दौरे पर बल्ह और द्रंग भाजपा सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव अभियान में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू से जुड़े समोसा विवाद की चर्चा देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी चर्चा शुरू हो गई है, जिससे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के बाद विदेशी मीडिया ने भी हिमाचल प्रदेश का जिक्र करते हुए समोसा की सीआईडी जांच की खबर को दर्शाया है। जिससे सीएम सुक्खू से जुड़ा समोसा विवाद का यह मुद्दा अब देश में ही नहीं विदेश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की किरकिरी होने पर सुक्खू सरकार ने अब विपक्ष को कोसना शुरू कर दिया है। जबकि सुक्खू सरकार ने स्वयं सीआईडी से इसकी जांच करवाई है। सीआईडी की रिपोर्ट के बाद ही विपक्ष के पास इस विवाद की जानकारी पहुंची है। उन्होंने सीएम सुक्खू को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपनी प्राथमिकताओं को पीछे छोड़ बिना मतलब की इस तरह की बातों में उझली हुई है। यही कारण है कि आज यह मुद्दा सभी जगह मजाक का विषय बना हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सारे विवाद की जड़ स्वयं प्रदेश की सुक्खू सरकार है। जिससे साफ झलक रहा है कि इस सरकार में नेतृत्व की कमी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उनकी दी हर गारंटी पर जनता विश्वास करती है जबकि कांग्रेस के नेताओं पर अब जनता ने विश्वास करना छोड़ दिया है। कांग्रेस सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए झूठे वादे करती है। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बल्ह, सदर मंडी, द्रंग के बिजनी और कटिंडी में भव्य स्वागत हुआ।