Samej Rescue Operation Stopped Demand Raised From The State Govt To Rehabilitate Flood Affected Families – Amar Ujala Hindi News Live


फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बाढ़ प्रभावित समेज गांव में लापता लोगों की तलाश में चल रहा सर्च अभियान अब स्थानीय बाशिंदों की सहमति से बंद कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन में जुटे केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी विभागों का सरपारा पंचायत के प्रधान मोहन लाल कपाटिया ने बेहतरीन काम करने के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने एक अगस्त को मौके पर रहकर पूरे अभियान को सफल बनाया।
कहा कि प्रदेश सरकार गत वर्ष आई आपदा की तर्ज पर इन लोगों को स्पेशल पैकेज की घोषणा करे। समेज बाढ़ प्रभावितों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मुआवजा दिया गया, जो आज की महंगाई में कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि गत वर्ष की तर्ज पर इन परिवारों को सात लाख प्रति मकान देने की कृपा करें। इसके अलावा पशुओं और बागवानी पौधों का जायज मुआवजा दिया जाए। भूमिहीनों को सुरक्षित जगहों पर प्लाट दिया जाए। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रासदी पर अवश्य ध्यान देंगे और पीड़ितों की सहायता करेंगे।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि समेज में प्रभावित मकान मालिकों का पुनर्वास किया जाए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के मंंत्री विक्रमादित्य सिंह, 7वें राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष नंदलाल, सांसद कंगना रणौत, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, बिजली बोर्ड, जलशक्ति विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसडीआरएफ ,गृहरक्षक भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभिन्न एनजीओ का विशेष रूप से धन्यवाद किया है।