Published On: Sat, Nov 23rd, 2024

Salumbar Election Result Live Counting Of Votes For Salumbar By-election Competition Bjp-congress And Bap – Amar Ujala Hindi News Live


02:02 PM, 23-Nov-2024

सलूंबर उपचुनाव में 22वें राउंड की मतगणना संपन्न होने के बाद यहां भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीणा ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने बाप प्रत्याशी जीतेश कुमार कटारा को चुनाव में हरा दिया है। 

11:51 AM, 23-Nov-2024

राजस्थान के उदयपुर जिले के सलूंबर में उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी। बीएपी को 5 राडंड की गिनती तक बढ़त हासिल है। बीएपी के जितेश कुमार कटारा सबसे आगे बने हुए हैं। जितेश को 25076 वोट मिले हैं। 10640 की बढ़त लिए हैं

09:33 AM, 23-Nov-2024

Salumbar Election Result Live: सलूंबर उपचुनाव की मतगणना हुई पूरी, बाप के जितेश कटारा हारे; भाजपा जीती

राजस्थान के उदयपुर जिले के सलूंबर में उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी। कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। सुबह वोटों की गिनती के साथ ही रुझान भी सामने आने लगेंगे। 9 बजे तक नतीजों में कौन आगे रहने वाला है और कौन पीछे? सामने आने लगेगा।

यह उपचुनाव बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद हो रहा है। इस चुनाव में कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने रेशमा मीणा पर दांव लगाया है। सलूंबर सीट पर छह प्रत्याशी मैदान में उतरे जिनमें बीजेपी ने शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा है। यहां कांग्रेस से रेशमा मीणा मैदान में है।

मीणा वोट तय करेंगे किसके सिर जीत का ताज

यह सीट मीणा बाहुल्य है, इसलिए दोनों ही उम्मीदवारों का पलड़ा भारी माना जा रहा है। मीणा बाहुल्य सीट पर दोनों प्रत्याशी का छवि बड़ी है। अब देखना होगा कि जीत का सेहरा किसके सिर सजता है। अब देखना होगा कि किसका राजतिलक होता है। प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है और नतीजों का इंतजार है।

सलूंबर विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 70, वर्ष 2023 में 71 और वर्ष 2024 में 67 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां बीजेपी की लगातार जीत हो रही है। इस बार त्रिकोणीय संघर्ष है। यह सीट बीजेपी के अमृतलाल मीना के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। भाजपा ने उनकी पत्नी शांता देवी मीना को प्रत्याशी बनाया वहीं  कांग्रेस ने उनके सामने रेशमा मीना उतारा। वहीं भारत आदिवासी पार्टी की तरफ से जितेश कटारा ने चुनाव लड़ा है। यह सीट बेहद कांटे की टक्कर वाली होगी। यहां ट्राइबल जनसंख्या 49 प्रतिशत व 51 प्रतिशत नोन ट्राइबल है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>