Rupauli Assembly: बीमा भारती के चुनाव लड़ने पर संतोष सुमन का तंज, ‘लोकसभा में 27 हजार वोट मिले और विधानसभा…’
मंत्री संतोष कुमार सुमन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर बिहार सरकार के आईटी एवं लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने रुपौली विधानसभा सीट से उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन करने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीमा भारती को 27 हजार वोट लोकसभा चुनाव में आए थे और 10 हजार वोट विधानसभा में आएंगे, कुछ लगाना नहीं है। और जो भी NDA गठबंधन के जो प्रत्याशी जदयू से हैं, वह चुनाव जीतेंगे और अच्छे वोट से वह यह चुनाव जीतेंगे।
वहीं, बिहार सरकार के मंत्री ने अररिया में पुल ध्वस्त होने के मामले पर कहा कि हम लोगों को भी समाचार पत्रों के जरिए जानकारी हुई है। यह दुःखद घटना है और हम समझते हैं कि विभाग इसको देख रहा है। इस घटना के पीछे जो लोग भी होंगे, चाहे वह संवेदक हो, चाहे कोई पदाधिकारी हो और जिससे भी गलतियां हुई होंगी वह निश्चित रूप से वह दंडित होंगे। उनको कठोर सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह की घटना फिर न हो और इसके लिए विभाग सक्षम है। विभाग अपने हिसाब से काम कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष आज जो बोल रहा है तो उनके समय में भी इस तरह की घटना हुई थी, उस समय वह चुप्पी साधे हुए थे और आज वह बोल रहे हैं। वह अपने आप को यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम जब सत्ता में रहते हैं तो कोई भी गलती नहीं है और विपक्ष में रहते हैं तो सारी गलती सरकार की है। किसी के ब्यान से कोई सरकार नहीं चलती है, सरकार अपने हिसाब से काम करती है।