Published On: Sat, Jun 22nd, 2024

Rs Bali Said New Achievement For Tanda Medical College, Successful Kidney Transplant – Amar Ujala Hindi News Live – Kangra:आरएस बाली बोले


RS Bali said New achievement for Tanda Medical College, successful kidney transplant

पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली व अन्य।
– फोटो : संवाद

विस्तार


राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नए आयाम स्थापित कर रहा है। यह बात हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने पत्रकारों से बातचीत में कही।  उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज टांडा में डॉक्टरों की ओर से गुर्दे का सफल प्रत्यारोपण ऑपरेशन करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया गया। इस कार्य के लिए आरएस बाली ने समस्त टीम को बधाई दी है। बाली ने कहा कि गुर्दे के प्रत्यारोपण की इस सुविधा का लाभ यहां आने वाले मरीजों को मिलेगा और अब उन्हें पीजीआई, एम्स के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और इससे उनके पैसों की भी बचत होगी। उन्होंने कहा इस सुविधा का लाभ मरीजों को हिमकेयर और आयुष्मान योजना के अंतर्गत फ्री में मिलेगा।

ओपन हार्ट सर्जरी और ट्रॉमा सेंटर की सुविधा देना लक्ष्य

 उन्होंने कहा टांडा में इस सुविधा को शुरू करने के लिए प्रदेश के  मुख्यमंत्री निरंतर फीडबैक लेते रहे और उन्हीं के प्रयासों से आज हम सभी को इसमें सफलता मिली है। पीजीआई के डॉक्टरों का भी पूरा सहयोग इसके लिए प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि दिल के छेद और वाल्व प्रत्यारोपण की सुविधा भी मेडिकल कॉलेज टांडा में मरीजों को मिल रही है। यह भी कॉलेज की बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया हमारा अगला लक्ष्य इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए ओपन हार्ट सर्जरी और ट्रॉमा सेंटर की सुविधा लाना है और जल्द इस कार्य को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है ताकि लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

लेक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट खोला जाएगा

उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्कूल को स्तरोन्नत कर नर्सिंग कॉलेज का दर्जा दिया गया। इसके साथ ही टांडा मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशुओं को स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए शिशुओं के लिए लेक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट खोला जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. मिलाप शर्मा ने कहा मेडिकल कॉलेज टांडा में गुर्दे के प्रत्यारोपण की इस सफलता का श्रेय हिमाचल सरकार तथा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली को जाता है। क्योंकि इस सुविधा को यहां लाने के लिए इन्होंने निरंतर प्रयास किए। उन्होंने कहा आज जिस डॉक्टर द्वारा गुर्दे का प्रत्यारोपण किया जा रहा है, वे अमित भी इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं। इस अवसर पर  अतिरिक्त निदेशक डॉ. मेजर अवनिंद्र कुमार, डॉ. अभिनव राणा, डॉ. अमित, डॉ. संजीव, डॉ. धीरज उपस्थित रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>