Published On: Mon, Dec 16th, 2024

RRB: रेलवे परीक्षा एक केंद्र पर दोबारा ली जाएगी; देशभर में एक साथ हुए एग्जाम, फिर पटना को लेकर यह फैसला क्यों?


RRB Exam to Be Reconducted at One Center After Nationwide Test Know Why Decision Taken on Patna

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : freepik

विस्तार


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञापन संख्या CEN-03/2024 के अंतर्गत JE/DMS/CMA के तहत आयोजित ऑनलाइन परीक्षा को लेकर परीक्षा के पहले ही दिन बड़ा फैसला ले लिया। परीक्षा 16 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जा रही है। तकनीकी कारणों से पहले दिन, सोमवार को देशभर में सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा निर्धारित समय सुबह 9:00 बजे के बजाय 10:15 बजे शुरू की गई। इसमें पटना के एक परीक्षा केंद्र पर विलंब के कारण बहिष्कार को देखते हुए बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया।

Trending Videos

पटना में परीक्षा केंद्र पर बहिष्कार के बाद फैसला 

पटना के 29 परीक्षा केंद्रों सहित सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो रही है। लेकिन पटना के केंद्र संख्या 40111 (आराध्या परीक्षा केंद्र) पर तकनीकी विलंब के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने से इनकार कर दिया। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, आराध्या परीक्षा केंद्र की प्रथम पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और इसे एक सप्ताह के भीतर पुनः निर्धारित किया जाएगा।

 

जल्द नई तारीख घोषित करेगा बोर्ड, देखते रहें वेबसाइट

रेलवे भर्ती बोर्ड ने घोषणा की है कि परीक्षा की नई तिथि की सूचना शीघ्र दी जाएगी। इससे संबंधित अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक निर्धारित है। शेष सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है। हालांकि यह घटना पटना के अभ्यर्थियों के लिए असुविधाजनक रही, लेकिन रेलवे बोर्ड ने समस्या का समाधान शीघ्र निकालने का आश्वासन दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>