RR vs RCB Live Score IPL 2024 Eliminator: बेंगलुरु को लगा पहला झटका, डुप्लेसी बने बोल्ट का शिकार

RR vs RCB Live Score IPL 2024 Eliminator Updates: आज राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बैटिंग का न्योता दिया है। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। बेंगलुरु का पहला विकेट 37 के स्कोर पर गिरा। कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 17 रन बनाए। यह मुकाबला जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 का टिकट कंफर्म कर लेगी, जहां उसकी भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, एलिमिनेटर हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।
आरआर के लिए आरसीबी से पार पाना आसान नहीं होगा क्योंकि उसने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री की है। एक समय डुप्लेसी ब्रिगेड 10वें स्थान पर थी लेकिन चमत्कारिक प्रदर्शन करके चौथे स्थान पर पहुंच गई। बेंगलुरु ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई। आरसीबी को विराट कोहली से फिर धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी, जो शानदार फॉर्म में हैं। वह 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा रखा है। दूसरी ओर, संजू सैसमन के नेतृत्व वाली राजस्थान टीम जीत की राह से भटकी हुई है। आरआर का लगातार चार हार का सामना करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसे में उसे दूसरे स्थान गंवाना पड़ा। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के इंग्लैंड लौट जाने से उसकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है।
RR vs RCB Live Score
RCB 37/1 (5 ओवर)*
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
RR vs RCB Eliminator Live Score: विराट कोहली के आठ हजार रन कंप्लीट
RR vs RCB Eliminator Live Score: विराट कोहली ने छठे ओवर में दो चौके लगाए। उन्होंने आईपीएल में आठ हजार रन कंप्लीट कर लिए। वह इस आंकड़े को छूने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
RR vs RCB Eliminator Live Score: फाफ डुप्लेसी बने बोल्ट का शिकार
RR vs RCB Eliminator Live Score: बेंगलुरु को पहला झटका कप्तान फाफ डुप्लेसी के रूप में लगा है। उन्हें बोल्ट ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। डुप्लेसी ने मिडविकेट की दिशा में पुल किया लेकिन रोवमैन पॉवेल ने शानदार कैच लपक लिया। उन्होंने कोहली (18*) के साथ पहले विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की।
RR vs RCB Eliminator Live Score: बोल्ट ने लगाई कोहली-डुप्लेसी के बल्ले पर लगाम
RR vs RCB Eliminator Live Score: बोल्ट ने कोहली और डुप्लेसी के बल्ले पर लगाम लगाई है। दोनों ने संदीप शर्मा के ओवर में 13 रन बटोरे जबकि बोल्ट द्वारा डाले गए तीसरे ओवर में तीन रन ही बना सके। कोहली 6 और डुप्लेसी 8 रन बना चुके हैं।
RR vs RCB Eliminator Live Score: बेंगलुरु की पारी का हुआ आगाज
RR vs RCB Eliminator Live Score: बेंगलुरु की पारी का आगाज हो चुका है। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। राजस्थान की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला और महज दो रन दिए। कोहली और डुप्लेसी के बल्ले से एक-एक रन निकलाष
RR vs RCB Eliminator Live Score: इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स की लिस्ट
RR vs RCB Eliminator Live Score: आरआर सब्स्टीट्यूट: शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नांद्रे बर्गर, शिम्रोन हेटमायर, तनुश कोटियन
आरसीबी इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा
RR vs RCB Eliminator Live Score: टॉस गंवाने के बाद क्या बोले डुप्लेसी?
RR vs RCB Eliminator Live Score: टॉस गंवाने के बाद आरसीबी कैप्टन डुप्लेसी ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। कल का खेल देखने से पता चला कि शुरुआत में ही सीम गेंदबाजों को मदद मिल रही। ओस देखने को मिल सकता है। हमारा माइंडसेट बिल्कुल वैसा ही रहा है। अपने स्किल पर फोकस कर रहे हैं, जिस तरह से आप खेलना चाहते हैं, उसके प्रति सच्चे रहना है। सीएसके के खिलाफ आखिरी गेम अविश्वसनीय था।
RR vs RCB Eliminator Live Score: सैमसन बोले- क्रिकेट ने हमें ये सिखाया
RR vs RCB Eliminator Live Score: टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान सैमसन ने कहा कि कंडीशन और विकेट को देखते हुए पहले गेंदबाजी करेंगे। कल रात ओस थी। इस शानदार स्टेडियम में आकर खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। यहां जबर्दस्त एनर्जी है। क्रिकेट ने हमें सिखाया है कि जब आपके बुरे दिन भी देखेंगे और अच्छे दिन भी। फिटनेस और चोटें, चुनौतीपूर्ण हिस्सा हैं।
RR vs RCB Eliminator Live Score: राजस्थान ने बेंगलुरु के खिलाफ जीता टॉस
RR vs RCB Eliminator Live Score: राजस्थान ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
RR vs RCB Eliminator Live Score: कुछ ही देर में होगा हाई वोल्टेज मैच का टॉस
RR vs RCB Eliminator Live Score: कुछ ही देर में राजस्थान वर्सेस बेंगलुरु मैच का आगाज होने होने वाला है। कप्तान सैमसन और डुप्लेली सात बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे।
RR vs RCB Eliminator Live Score: नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स
RR vs RCB Eliminator Live Score: मैच खेले गए- 33
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 15
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 18
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 16
टॉस हारकर जीते गए मैच- 17
हाईएस्ट स्कोर- 233
लोएस्ट स्कोर- 89
पहली पारी का औसतन स्कोर- 168
RR vs RCB Eliminator Live Score: आज होगा हाई स्कोरिंग मुकाबला?
RR vs RCB Eliminator Live Score: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच कई बार बल्लेबाजों को कई बार गेंदबाजों के अनुकूल नजर आती है। यहां भी 150 का टारगेट चेच करना मुश्किल होता है तो कभी 200 भी कम पड़ जाते हैं। हालांकि, इस सीजन के ट्रेंड को देखें तो कहा जा सकता है कि एक हाई स्कोरिंग मैच यहां देखने को मिल सकता है। यहां हली पारी की औसत स्कोर 168 है तो रन बनने की पूरी संभावना है।
RR vs RCB Eliminator Live Score: राजस्थान-बेंगलुरु की संभावित इलेवन
RR vs RCB Eliminator Live Score: आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर)
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरोन ग्रीन, महीपाल लोमरोर/अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज (इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह)
RR vs RCB Eliminator Live Score: राजस्थान और बेंगलुरु हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
RR vs RCB Eliminator Live Score: राजस्थान और बेंगलुरु के बीच कुल 31 मुकाबला खेले गए हैं। बेंगलुरु ने जहां 15 मैचों में बाजी मारी तो वहीं आरआ को 13 ने मैच अपने नाम किए। तीन मुकाबलाों का नतीजा नहीं निकला। आरसीबी ने मौजूदा सीजन में आरआर को 6 विकेट से मात दी थी।
RR vs RCB Eliminator Live Score: गर्मी के कारण आरसीबी ने नहीं की नेट प्रैक्टिस
RR vs RCB Eliminator Live Score: मैच से पहले विराट कोहली की सुरक्षा के खतरे को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी, जोकि गलत निकली है। दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा होने के कारण आरसीबी ने प्रैक्टिस सेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया। हालांकि इस खबर को लेकर नई अपडेट सामने आई है। आरसीबी ने भीषण गर्मी के कारण नेट प्रैक्टिस नहीं करने का फैसला किया था।
RR vs RCB Eliminator Live Score: राजस्थान के पास आखिरी मौका
RR vs RCB Eliminator Live Score: राजस्थान रॉयल्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पार पाना मुश्किल होगा। लीग स्टेज में राजस्थान ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था लेकिन उस समय टीम अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। पिछले पांच मैचों में टीम ने चार मैच गंवाए हैं और एक मैच बारिश की वजह से रद्द रहा है। एक समय पर रॉयल्स का शीर्ष दो में रहना तय लग रहा था लेकिन लगातार चार हार और केकेआर के खिलाफ आखिरी मैच बारिश में धुलने के कारण वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर रही।
RR vs RCB Eliminator Live Score: पराग से उम्मीदें
रियान पराग ने आईपीएल 2024 के पहले हाफ में दमदार बैटिंग की थी, लेकिन दूसरे हाफ में वे लय में नजर नहीं आए। ऐसे में अब नॉकआउट मैचों के लिए राजस्थान की टीम को उम्मीद होगी कि वे रन बनाएं। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन पर भी निगाहें होंगी।
RR vs RCB Eliminator Live Score: पहले गेंदबाजी फायदेमंद
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि जो टीम पहले गेंदबाजी करती है, उसको फायदा मिलता है। ऐसे में राजस्थान और कोलकाता की टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी। क्वॉलिफायर 1 में भी ऐसा देखा गया, क्योंकि रन चेज में टीम को जीत मिली।
RR vs RCB Eliminator Live Score : साढ़े सात बजे से होगा मैच
राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एलिमिनेटर मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। मैच में टॉस शाम को सात बजे होगा। फाफ डुप्लेसिस आरसीबी के कप्तान हैं और संजू सैमसन आरआर के कप्तान हैं।
RR vs RCB Eliminator Live Score : बटलर की कमी खलेगी
राजस्थान रॉयल्स को अपने नियमित ओपनर जोस बटलर की कमी खलने वाली है। वे तूफानी शुरुआत टीम को देते थे, लेकिन अब नेशनल ड्यूटी की वजह से उपलब्ध नहीं हैं।
RR vs RCB Eliminator Live Score : आरसीबी के पास है लय
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास लय है, क्योंकि टीम 6 मैच लगातार जीतकर यहां पहुंची है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम मई में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। टीम चार मैच हार चुकी है और एक मैच बारिश के कारण खेला नहीं गया था।