Published On: Tue, Nov 26th, 2024

RPP Exam News: इस परीक्षा का बदला नियम, परिचय पत्र पर अगर दिखी पुरानी फोटो, तो एग्जाम हॉल में नहीं मिलेगी एंट्री


भीलवाड़ा:– आमतौर पर देखा जाता है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाता हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी के परिचय पत्र से लेकर सभी दस्तावेज चेक किए जाते हैं. भीलवाड़ा शहर सहित जिले के 138 केंद्रों पर पशु परिचय परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि एक से तीन दिसंबर को होने वाली पशु परिचर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का बचपन का फोटो नहीं चलेगा. केंद्रों पर आइडी कार्ड के साथ नया फोटो लाना बहुत जरूरी है.

परीक्षा में शामिल होंगे इतने अभ्यर्थी
परीक्षा में प्रवेश पत्र में छपी फोटो का मिलान विद्यार्थियों के मूल पहचान पत्र के फोटो से होगा. पहचान पत्र के फोटो का प्रवेश पत्र में लगी फोटो से मिलान नहीं हुआ, तो अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. अति. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के नारायण जागेटिया ने लोकल 18 को बताया कि पशु परिचर परीक्षा एक से तीन दिसबर तक जिले के 138 केन्द्रों पर होगी. परीक्षा में 43 हजार 72 बैठेंगे. इस बार फोटो पहचान पत्र में अभ्यर्थियों का पुराना फोटो नहीं चलेगा.

पुरानी फोटो हुई, तो परीक्षा में नो एंट्री 
अति. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के नारायण जागेटिया ने Local 18 को बताया कि राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती के लिए नए नियम व दिशा-निर्देश जारी किए.  परीक्षा में भीलवाड़ा जिले से 43072 परीक्षार्थी बैठेंगे. परीक्षा का समय पहली पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 तक और दूसरी पारी में दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक रहेगा. परीक्षा एक दो और तीन दिसंबर को होगी. प्रतिदिन दो पारी व कुल छह पारियों में यह परीक्षा होगी.  138 परीक्षा केंद्र बनाए गए. इनमें 72 सरकारी व 66 गैर सरकारी विद्यालय शामिल है. हर पारी में 7176 परीक्षार्थी शामिल होंगे. फोटो युक्त पहचान पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो ज्यादा पुरानी होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को पहचान पत्र में दी फोटो को परीक्षा से पहले समय रहते अपडेट करवाना होगा.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 16:07 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>