Rohit Thakur Said More Schools With Less Number Of Students Will Be Merged From The New Academic Session – Amar Ujala Hindi News Live – हिमाचल:रोहित ठाकुर बोले
{“_id”:”6701327169a3650d7f0bb0e1″,”slug”:”rohit-thakur-said-more-schools-with-less-number-of-students-will-be-merged-from-the-new-academic-session-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिमाचल: रोहित ठाकुर बोले- विद्यार्थियों की कम संख्या वाले और स्कूल नए शैक्षणिक सत्र में ही होंगे मर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विद्यार्थियों की कम संख्या वाले और स्कूल नए शैक्षणिक सत्र से ही मर्ज होंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि 10 बच्चों की संख्या वाले मिडल स्कूलों का दर्जा घटाकर प्राइमरी किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले और स्कूल नए शैक्षणिक सत्र से ही मर्ज होंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि 10 बच्चों की संख्या वाले मिडल स्कूलों का दर्जा घटाकर प्राइमरी किया जाएगा। इसी तरह 20 बच्चों से कम संख्या वाले उच्च स्कूलों को मिडल और 25 संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को उच्च स्कूल का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी स्कूलों की सूची बनाने को कहा है। चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान किसी भी स्कूल का दर्जा कम नहीं होगा या कोई भी स्कूल मर्ज नहीं होगा।
Trending Videos
सचिवालय में मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला उपनिदेशकों की नियमित पदोन्नति जल्द कर दी जाएगी। अभी एडहॉक पर उपनिदेशक नियुक्त किए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीते दिनों मर्ज किए करीब 500 स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में नियुक्त कर दिया है। सिर्फ एक शिक्षक के सहारे चल रहे स्कूलों में नियुक्तियां करने को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर पर बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। सभी राज्यों के शिक्षा मॉडल स्टडी किए जा रहे हैं। हर राज्य की अच्छी योजनाओं का अनुसरण किया जाएगा।