{“_id”:”670cb93366dc618d340ad0d5″,”slug”:”road-accident-una-a-car-hit-the-devotees-from-delhi-going-to-chintapurni-woman-died-2024-10-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Una: चिंतपूर्णी जा रहे दिल्ली के श्रद्धालुओं को गाड़ी ने मारी टक्कर, महिला की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ऊना से करीब 10 किलोमीटर आगे पहुंचने पर सभी शौचालय के लिए रुके थे। इस दौरान सड़क पार करने के लिए खड़े तीन लोगों को चिंतपूर्णी की ओर से आई कार ने टक्कर मार दी।
सड़क हादसा – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
पुलिस थाना ऊना सदर के तहत घंडावल गांव के पास रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में दिल्ली निवासी एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। सभी लोग मां चिंतपूर्णी दरबार में माथा टेकने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार ऊना से करीब 10 किलोमीटर आगे पहुंचने पर सभी शौचालय के लिए रुके थे। इस दौरान सड़क पार करने के लिए खड़े तीन लोगों को चिंतपूर्णी की ओर से आई कार ने टक्कर मार दी। इनमें बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
संदीप कुमार निवासी हाऊस नंबर ई-30 ईस्ट उत्तम नगर दिल्ली ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि उसकी बहन कविता व जीजा मुकेश व बहन की सास इंदिरा देवी शौच करने के लिए सड़क के पार चले गए। जब तीनों गाड़ी की तरफ आए तो एक दिल्ली नंबर की तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी इंदिरा देवी व मुकेश को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। टक्कर मारने वाले कार चालक माैके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी कार सवार का पता लगाया जा रहा है।