{“_id”:”671093f26ca7077b8904c203″,”slug”:”road-accident-scorpio-car-accident-on-shamtha-tikkari-road-nerwa-shimla-2024-10-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: नेरवा में शामठा-टिक्करी मार्ग पर स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की माैत, दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, चाैपाल/नेरवा
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 17 Oct 2024 10:07 AM IST
नेरवा से लगभग 15 किलोमीटर दूर शामठा-टिक्करी मार्ग पर पीपलाह नामक स्थान पर एक एचपी नंबर-08सी 0346 की स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
सड़क हादसा – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चाैपाल क्षेत्र में दो दिन के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बुधवार रात को नेरवा से लगभग 15 किलोमीटर दूर शामठा-टिक्करी मार्ग पर पीपलाह नामक स्थान पर एक एचपी नंबर-08सी 0346 की स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में दो लोगों की माैत हो गई। हादसे के समय गाड़ी में चार लोग सवार थे। इसमें एक स्थानीय व्यक्ति व तीन बिहारी के थे। दो लोगों की मौके पर ही माैत हो गई है, जबकी दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
मृतक की पहचान प्रताप हंसटा(38) पुत्र रती राम गांव, बासरा टिक्करी के रूप में हुई है । दूसरा मृतक बिहार का रहने वाला था । दो अन्य बिहारी निवासी घायलों को सिविल अस्पताल नेरवा में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। उधर, मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें, मंगलवार को भी चाैपाल-पुलबाहल मार्ग पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई थी।