Road Accident: Private Bus Crashed In Pulbahal Of Chaupal, Driver Died – Amar Ujala Hindi News Live


धारटुखाड़ी नाला में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में चाैपाल उपमंडल के तहत पुलबाहल से तीन किलोमीटर दूर धारटुखाड़ी नाला में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस चालक की माैत हो गई है। हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। हादसा वाला स्थान जिला सिरमौर व चौपाल सीमा पर स्थित है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में चालक व परिचालक ही सवार थे। मृतक की पहचान कपिल कुमार( 30) पुत्र लोक बहादुर गांव थनोग, राजगढ़ के रूप में हुई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया। बस नाहन से पुलबाहल लाैटते समय दुघर्टनाग्रस्त हो गई। बस परिचालक महेश कुमार(30) पुत्र बलदेव गांव बरेडी, राजगढ़ को घायल अवस्था में सोलन अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर, एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपसे फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं।